TrendingSalman KhanNavratri 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

सावधान! Vi से लीक हुआ 301 मिलियन भारतीय यूजर्स का डेटा, CyberX9 ने दी जानकारी

Vodafone Idea Vi Leaked Data: क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के यूजर्स हैं? अगर हां तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। दरअसल, वीआई यूजर्स के लिए थोड़ी परेशान होने वाली जानकारी सामने आई है। साइबर सुरक्षा कंपनी CyberX9 ने कंपनी को लेकर एक चौंकाने वाली इन्फॉर्मेंशन दी है। अभी पढ़ें – अब घर बैठे आएगा Whatsapp […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 30, 2022 12:23
Share :

Vodafone Idea Vi Leaked Data: क्या आप भी वोडाफोन आइडिया के यूजर्स हैं? अगर हां तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। दरअसल, वीआई यूजर्स के लिए थोड़ी परेशान होने वाली जानकारी सामने आई है। साइबर सुरक्षा कंपनी CyberX9 ने कंपनी को लेकर एक चौंकाने वाली इन्फॉर्मेंशन दी है।

अभी पढ़ें अब घर बैठे आएगा Whatsapp से JioMart का ऑर्डर, जानिए क्या है तरीका

CyberX9 ने बताया है कि वीआई ने अपने यूजर्स के डेटा को लीक (Vi Leaked Data) कर दिया है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) से अपने 20 से अधिक पोस्टपेड यूजर्स (Vi Postpaid users Data Leaked) समेत करीब 301 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। इनमें पोस्टपेड यूजर्स का पता, फोन नंबर, कॉलिंग लॉग, SMS रिकॉर्ड आदि अन्य जानकारी ऑनलाइन लीक हुई हैं।

वीआई ने डेटा उल्लंघन का किया खंडन

CyberX9 के इस दावे पर वीआई (Vi) ने इनकार किया है। लीक होने के जानकारी पर बाद में वोडाफोन आइडिया ने डेटा उल्लंघन का खंडन किया है। वहीं, CyberX9 का कहना है कि इससे वीआई के लाखों यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा को स्थायी तौर पर हानि पहुंचाएगा। पिछले 2 सालों से वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के संवेदनशील डेटा को बेच रही हैं। वहीं, कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक रूप से बयान जारी नहीं किया गया है।

अभी पढ़ें Vivo Y16 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 4GB रैम और 5000mAh बैटरी

यूजर्स की ये जानकारियां हुईं लीक

रिपोर्ट में वोडफोन आइडिया यूजर्स की SMS डिटेल्स, लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड, इंटरनेट यूसेज डिटेल्स, एड्रेस, फोन नंबर, बिल डिटेल, पूरा नाम, ऑप्शनल कॉन्टैक्ट नंबर समेत अन्य जानकारियां लीक हुई हैं। इनमें पोस्टेपड यूजर्स भी शामिल हैं जिनका डेटा लीक हुआ है। 20 मिलियन ग्राहकों का रिकॉर्ड शामिल हैं जो पोस्टपेड यूजर्स हैं। लीक डेटा में निजी डिटेल्स शामिल हैं। फोन नंबर, ऑप्शनल कॉन्टैक्ट नंबर समेत यूजर्स के सदस्यों के बारे में भी जानकारी लीक हुई हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version