TrendingCovishieldBoard resultUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

6000mAh बैटरी के साथ Vivo ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखते रह जाएंगे डिजाइन

नए vivo T3x 5G फोन मे 6000mAh की बड़ी बैटरी बैटरी लगी है। खास बात ये है कि परफॉरमेंस के लिये इस फोन में में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 17, 2024 14:29
Share :

Vivo T3x 5G: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo ने अपना नया vivo T3x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है यह फोन तीन वेरिएंट में मिलेगा इसकी कीमत 13,499 रुपये से शुरू होती है। इस फोन मे 6000mAh की बड़ी बैटरी बैटरी लगी है। खास बात ये है कि परफॉरमेंस के लिये इस फोन में में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगा है। इस फोन की बिक्री 24 अप्रैल से फ्लिप्कार्ट, वीवो इंडिया स्टोर से होगी। क्या यह वाकई एक बढ़िया फोन आपके लिये साबित हो सकता है? आइये जानते हैं…

Vivo T3x 5G की कीमत और ऑफर 

4GB + 128GB – 13,499 रुपये
6GB + 128GB – 14,999 रुपये
8GB + 128GB – 16,499 रुपये

HDFC और SBI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इस फ़ोन की खरीद पर 1500 का डिस्काउंट मिलेगा।

vivo T3x 5G

डिजाइन और डिस्प्ले

नए vivo T3x 5G में 6.72 इंच का FHD+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये डिस्प्ले 1000 ब्राइटनेस निट्स से लैस है जिसका मतलब है कि धूप में भी आप आसानी से फोन को यूज़ कर सकते हैं। फोन का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है।फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। फोन 3.5mm ऑडियो जैके साथ आता है।

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 2MP का बोकह कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर और बैटरी

नए vivo T3x 5G में Snapdragon 6 Gen 1 चिसेप लगा है, यह एक अच्छा प्रोसेसर है। पावर के लिये इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 44W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में 1TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4:100W की फास्ट चार्जिंग के साथ क्या मिलेगी दमदार परफॉरमेंस ? जानें

 

First published on: Apr 17, 2024 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version