TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Vivo S16 Series चोरी-छिपे लॉन्च, मिलेगा 12GB तक रैम और तगड़ी बैटरी!

Vivo S16 Series Launch Date in India: टेक की दुनिया में अपने किफायती और बेस्ट फीचर स्मार्टफोन के लिए वीवो (Vivo) जाना जाता है। कंपनी के पास हर बजट के स्मार्टफोन्स हैं। इनमें से कई तो यूजर्स की पसंदों में से एक है। साल 2022 के एंड होने से पहले ही वीवो ने छुपछाप अपना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 23, 2022 13:22
Share :

Vivo S16 Series Launch Date in India: टेक की दुनिया में अपने किफायती और बेस्ट फीचर स्मार्टफोन के लिए वीवो (Vivo) जाना जाता है। कंपनी के पास हर बजट के स्मार्टफोन्स हैं। इनमें से कई तो यूजर्स की पसंदों में से एक है। साल 2022 के एंड होने से पहले ही वीवो ने छुपछाप अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Vivo S16 Series Launch in China

जी हां, वीवो ने सी सीरीज में वीवो एस16 सीरीज को पेश कर दिया है। इसके तीन मॉडल्स को चीनी बाजार में उतार दिया गया है। वीवो एस16 सीरीज में एस 16 (Vivo S16), एस 16 प्रो (Vivo S16 Pro) और एस16ई (Vivo S16E) को शामिल किया गया है।

भले ही वीवो ने अपने एस16 सीरीज को साल 2022 में लॉन्च किया है, लेकिन साल 2023 में फोन धमाल करने वाला है। तीनों ही मॉडल्स अपने आप में बेहतरीन हो सकते हैं। आइए आपको Vivo S16, S16 Pro और S16e की खासियत और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़िए –Boult Rover Smartwatch की भारत में एंट्री, जानें कीमत, फीचर्स समेत सबकुछ

Vivo S16 Price in India

  • वीवो एस16 के 8GB + 128GB की कीमत $358 यानी 29,658 रुपये है।
  • इसके 8GB + 256GB की कीमत $386 यानी 31,973 रुपये है।
  • इसके 12GB + 256GB की कीमत $472 यानी 39,097 रुपये है।

Vivo S16 Pro Price in India

  • वीवो एस16 प्रो के 12GB + 256GB की कीमत $472 यानी 39,097 रुपये है।
  • इसके 12GB + 512GB की कीमत $515 यानी 42,658 रुपये है।

Vivo S16E Price in India

  • वीवो ए16ई के 8GB + 128GB की कीमत $300 यानी 24,850 रुपये है।
  • इसके 8GB + 256GB की कीमत $329 यानी 27,252 रुपये है।
  • इसके 12GB + 256GB की कीमत $358 यानी 29,658 रुपये है।

Vivo S16 Series Specifications

वीवो एस16 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले है। इसके एस16 और एस16 प्रो मॉडल में 6.7-इंच का कर्व्ड एज डिस्प्ले है। इसके एस16ई में 6.6-इंच का डिस्प्ले है। तीनों ही मॉडल्स इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और सेंटर-अलाइन्ड पंच होल कटआउट के साथ है।

और पढ़िए – iPhone 14 की कीमत हुई कम! बस इतने रुपये में खरीद सकेंगे एप्पल का ये लेटेस्ट फोन

Vivo S16 Series Camera

  • वीवो एस16 प्रो में 50MP + 12MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा है।
  • वीवो एस16ई में 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा है।
  • वीवो एस16 में 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

Vivo S16 Series Battery

बैटरी की बात कररें तो तीनों फोन में एक जैसा बैटरी पैक है। वीवो एस16 सीरीज में 4,600mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। तीनों फोन Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 पर चलते हैं। हालांकि, तीनों मॉडल्स में अलग-अलग चिपसेट है। वीवो एस16 में स्नैपड्रैगन 870, वीवो एस16ई में Exynos 1080 SoC और वीवो एस16 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 23, 2022 11:25 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version