Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

Flipkart-Amazon नहीं यहां से बेहद सस्ते में खरीदें AC, मिस न हो जाए डील

Vijay Sales Discount on AC : नया AC खरीदने का सोच रहे हैं तो विजय सेल्स आपके लिए खास ऑफर लाया है जहां से आप काफी कम प्राइस में AC खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के साथ तो आपको सिर्फ 18,190 रुपये में भी AC मिल सकता है। चलिए इस खास डील के बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 25, 2024 16:30
Share :

Vijay Sales Discount on AC: देश के कई हिस्सों में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है। कुछ जगह तो तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है और मौसम विभाग का भी कहना है कि अभी तापमान और भी बढ़ सकता है। ऐसे में इस गर्मी से AC आपको राहत दिला सकता है। कई ई-कॉमर्स दिग्गज जैसे Flipkart-Amazon भी AC पर जबरदस्त छूट दे रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं विजय सेल्स पर भी इस वक्त AC काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ तो आप AC को 25 हजार से कम में भी खरीद सकते हैं। अगर भी AC लेने का मन बना चुके हैं तो पहले इन शानदार डील्स पर एक नजर जरूर डाल लें…

Best Deals on Window AC

  • Voltas 1 Ton 3 Star Fixed speed Window AC

लिस्ट के पहले विंडो AC की बात करें तो इसमें हमने वोल्टास कंपनी की तरफ से आने वाला 1 Ton 3 स्टार विंडो AC को ऐड किया है। ये AC इस वक्त बिना किसी बैंक ऑफर के 25,690 रुपये का मिल रहा है जबकि कंपनी इस AC पर HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 4500 रुपये की छूट दे रही है। वहीं अगर आप One Card Credit Card EMI से इसे खरीदते हैं तो 7500 रुपये तक बचा सकते हैं। अगर इस बैंक ऑफर के साथ आप इसे खरीदते हैं तो आपको ये AC सिर्फ 18,190 रुपये में मिल जाएगा।

  • Bluestar 1.5 Ton 3 Star Window AC

विजय सेल्स से Bluestar 1.5 टन 3 स्टार Window AC को भी आप इस वक्त काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। बिना किसी ऑफर के आप इस AC को अभी 29,990 रुपये में अपना बना सकते हैं जबकि HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए 4500 रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा इस AC पर भी One Card Credit Card EMI से इसे खरीदते पर 7500 रुपये की छूट मिल रही है।

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Best Deals on Split AC

  • Voltas 1.5 Ton 3 Star – Inverter Split AC

Split AC की बात करें तो विजय सेल्स से आप इस AC को अभी सिर्फ 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वोल्टास की तरफ से आने वाला ये 1.5 टन 3 स्टार AC काफी कमाल का है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए कंपनी इस AC पर 4500 रुपये की छूट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे 27,490 रुपये में अपना बना सकते हैं।

  • Bluestar 1.5 Ton 3 Star Split AC

Bluestar कंपनी की तरफ से आने वाला ये AC अभी सिर्फ 36,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि बैंक ऑफर के साथ आप इस AC को भी सस्ते में अपना बना सकते हैं। One Card Credit Card EMI से इसे खरीदने पर कंपनी 7500 रुपये की छूट, जबकि HDFC Bank Credit Card EMI से AC पर 4500 रुपये की छूट दे रही है।

First published on: May 25, 2024 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version