TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S23 Series की डिटेल्स आई सामने, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि

Samsung Galaxy S23 Series: अगले साल तक फरवरी में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस23 सीरीज की कई जानकारी एक लिस्टिंग के द्वारा सामने आई है। हालांकि, अभी तक दक्षिण कोरियाई समूह ने नए गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) के विकास की पुष्टि नहीं की है। FCC साइट पर किया गया स्पोर्ट सैमसंग गैलेक्सी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2022 12:19
Share :

Samsung Galaxy S23 Series: अगले साल तक फरवरी में लॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस23 सीरीज की कई जानकारी एक लिस्टिंग के द्वारा सामने आई है। हालांकि, अभी तक दक्षिण कोरियाई समूह ने नए गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 Series) के विकास की पुष्टि नहीं की है।

FCC साइट पर किया गया स्पोर्ट

सैमसंग गैलेक्सी S23 को गैलेक्सी S23 प्लस के साथ कथित तौर पर यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया था, जो इन स्मार्टफोन्स के आगामी लॉन्च की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 मॉडल नंबर SM-S911B के साथ दिखाई दिया, जबकि Galaxy S23+ को मॉडल नंबर SM-S916B के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार दोनों डिवाइस अपने पूर्ववर्तियों की तरह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

और पढ़िएElon Musk का ईमेल पढ़कर कर्मचारियों के पैरों तले खिसकी जमीन! तुरंत 1200 लोगों ने छोड़ी नौकरी

MySmartPrice द्वारा स्पॉट की गई FCC लिस्टिंग में सैमसंग के दो स्मार्टफोन, माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ को मॉडल नंबर SM-S911B और SM-S916B के साथ लिस्ट किया गया है। कथित लिस्टिंग हैंडसेट पर 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि करती है।

लिस्टिंग के अनुसार, रेगुलर मॉडल में मॉडल नंबर EB-BS912ABY के साथ 3,785mAh क्षमता वाली बैटरी होगी। अगर ये सही निकला, तो ये गैलेक्सी S22 की 3,700mAh बैटरी पर एक छोटा अपग्रेड होगा।

गैलेक्सी S23+ की बैटरी का मॉडल नंबर EB-BS916ABY है और इसे 4,565mAh रेटिंग दी गई है। ये कागज पर 4,700mAh की बैटरी का अनुवाद कर सकता है। लिस्टिंग से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में और जानकारी नहीं मिलती है।

और पढ़िएSamsung Galaxy M54 5G में एंड्रॉइड 13 और 8जीबी रैम, जानें कब तक देगा दस्तक

सैमसंग गैलेक्सी S2 3 सीरीज़ को अगले साल फरवरी में कंपनी के अनपैक्ड इवेंट में इस साल के गैलेक्सी S22 मॉडल के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किए जाने की उम्मीद है। लाइनअप में 3 मॉडल- गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+ और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल होने की उम्मीद है।

हैंडसेट पहले एक गीकबेंच लिस्टिंग में दिखाई दिए थे, जिसमें सुझाव दिया गया था कि ये क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एसओसी द्वारा संचालित होगा। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि गैलेक्सी S23+ में 8GB रैम हो सकती है। हैंडसेट को एंड्रॉइड 13 पर चलाने के लिए इत्तला दे दी गई है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Nov 30, 2022 07:38 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version