Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

POCO F6 vs Realme GT 6T: गेमिंग से लेकर कैमरा और परफॉर्मेंस तक, 30 हजार के बजट में कौन बेहतर?

POCO F6 vs Realme GT 6T 5G: क्या आप भी 30 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपके लिए 2 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। गेमिंग से लेकर कैमरा तक आपको इन दोनों फोन्स में टॉप परफॉर्मेंस मिलने वाली है। चलिए इनके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 27, 2024 11:58
Share :

POCO F6 vs Realme GT 6T 5G: हाल ही में POCO और Realme ने भारत में अपने नए परफॉर्मेंस-सेंट्रिक मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। जहां Realme ने Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ Realme GT 6T 5G की घोषणा की, वहीं POCO ने POCO F6 को Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया। प्रोसेसर के अलावा, ये स्मार्टफोन अन्य फीचर्स के मामले में भी काफी खास हैं। चलिए इन दोनों फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Realme GT 6T Vs POCO F6 के स्पेसिफिकेशन

Display

POCO F6 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और डॉल्बी विजन के साथ 6.67-इंच 1.5K AMOLED 120Hz 12-बिट स्क्रीन है। दूसरी ओर, Realme GT 6T में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.78 इंच की Curved AMOLED 10-बिट 120Hz LTPO स्क्रीन मिलती है। जहां POCO 2,400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है, वहीं Realme अपनी ब्राइटनेस को 6,000nits तक बढ़ा सकता है।

Performance

एक तरफ जहां F6 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है, वहीं दूसरी ओर GT 6T में स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट है। POCO Android 14 पर बेस्ड GT 6T के Realme UI 5.0 की तुलना में Xiaomi हाइपरOS के साथ आता है।

Camera

F6 में पीछे की तरफ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी मेन और 8MP IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। जबकि Realme GT डिवाइस में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी की बात करें तो, जहां POCO 20MP OV20B फ्रंट कैमरा देता है, वहीं GT 6T में 32MP Sony IMX615 सेल्फी लेंस मिलता है।

Battery

POCO में 90W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जबकि GT 6T में फास्ट 120W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। दोनों बॉक्स में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग एडाप्टर ऑफर करते हैं।

Realme GT 6T Vs POCO F6: कीमत

POCO F6 5G की वैरिएंट और कीमत

  • POCO F6 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 29,999 रुपये
  • POCO F6 5G के 12GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये
  • POCO F6 5G के 12GB + 512GB वेरिएंट का प्राइस 33,999 रुपये

F6 ब्लैक और टाइटेनियम कलर में आता है। फोन पर आप बैंक ऑफर के जरिए 2,000 रुपये और फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज डिस्काउंट के जरिए 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं।

दूसरे, यहां Realme GT 6T की वैरिएंट और कीमत

  • Realme GT 6T के 8GB + 128GB वेरिएंट का प्राइस 30,999 रुपये
  • Realme GT 6T के 8GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 32,999 रुपये
  • Realme GT 6T के 12GB + 256GB वेरिएंट का प्राइस 35,999 रुपये
  • Realme GT 6T के 12GB + 512GB वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये

इस फोन पर खरीदार बैंक ऑफर के जरिए 4,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज के जरिए 2,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। इस फोन पर देखा जाए तो ज्यादा छूट मिल रही है। यह रेजर ग्रीन और फ्लूइड सिल्वर शेड में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप 30,000 रुपये से कम में ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, तो POCO आपकी पसंद होनी चाहिए। बाकी फीचर्स में Realme एक बेहतर ऑल-राउंडर फोन है।

First published on: May 27, 2024 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version