Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

OnePlus 11 5G and OnePlus 11R: कब तक होगा लॉन्च, डिटेल्स में जानें…

OnePlus 11 5G and OnePlus 11R Launch Date India: भारतीय बाजार में आखिरीकार आज यानी 7 फरवरी 2023 को वनप्लस के कई धांसू प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं। वनप्लस की ओर से अपना पहला फ्लैगशिप फोन वनप्लस 11 5जी और वनप्लस 11आर भारत में पेश किया जाएगा। इस बारे में कंपनी की ओर से वनप्लस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 7, 2023 14:04
Share :

OnePlus 11 5G and OnePlus 11R Launch Date India: भारतीय बाजार में आखिरीकार आज यानी 7 फरवरी 2023 को वनप्लस के कई धांसू प्रोडक्ट लॉन्च हो सकते हैं। वनप्लस की ओर से अपना पहला फ्लैगशिप फोन वनप्लस 11 5जी और वनप्लस 11आर भारत में पेश किया जाएगा। इस बारे में कंपनी की ओर से वनप्लस के 9वीं सालगिरह के सेलिब्रेशन के दौरान कहा गया था। चीन में 2022 में लॉन्च की गई वनप्लस 10 सीरीज की जगह लेने के लिए वनप्लस 11 5जी का नाम पेश किया गया था। आइए वनप्लस 11 5जी और वनप्लस 11आर के बारे में जानते हैं।

वनप्लस के इन प्रोडक्ट्स की भी होगी भारत में एंट्री

बता दें कि वनप्लस 11 5जी और वनप्लस 11आर स्मार्टफोन के साथ-साथ वनप्लस बड्स प्रो 2 (OnePlus Buds Pro 2), वनप्लस पैड (OnePlus Pad), वनप्लस मॉनिटर (OnePlus monitor) और वनप्लस मैग्नेटिक कीबोर्ड (OnePlus magnetic keyboard) की भी घोषणा करने की उम्मीद है।

और पढ़िए –Airtel के इन दो नए प्लान में बंपर डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल, कीमत बस इतने रुपये

OnePlus 11 5G and OnePlus 11R Launch Date & Time in India

वनप्लस लॉन्च इवेंट 7 फरवरी को शाम 7.30 बजे क्लाउड 11 पर शुरू होगा। ये इवेंट नई दिल्ली में आयोजित होगा। फोन को लॉन्च करने के साथ वनप्लस बड्स प्रो 2 की शुरुआत भी की जाएगी। इच्छुक दर्शक वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।

OnePlus 11R Specifications (Expected)

लीक डिटेल्स के मुताबकि वनप्लस 11आर में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर की हो सकता है, जो 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर होगा। इसके फ्रंट में 16 इंच का सेल्फी शूटर होने की भी उम्मीद है। बैटरी की बात करें तो फोन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। हालांकि, लॉन्च के बाद सभी जानकारी का खुलासा हो ही जाएगा।

और पढ़िए – Motorola Moto E13 इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी तगड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स

OnePlus 11 5G Specifications (Expected)

चीन में पहले मौजूद वनप्लस 11 में 6.7-इंच QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh की डुअल-सेल बैटरी है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर ColorOS 13.0 के साथ टॉप पर काम करता है जो 12GB और 16GB LPDDR5x रैम ऑप्शन के साथ है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Feb 07, 2023 10:54 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version