Trendingneet 2024Modi 3.0Lok Sabha Election Result 2024Aaj Ka MausamT20 World Cup 2024

---विज्ञापन---

50-MP AI कैमरा और 5,000mAh की बैटरी, आ रहा है Motorola का एक और दमदार फोन

Moto G04s launch Date and Features: मोटोरोला एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। फोन 50-MP AI कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है। खास बात यह है कि इसकी कीमत 12 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 26, 2024 17:57
Share :

Moto G04s launch Date and Features: Moto G04s जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन अप्रैल में ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी समान होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए डिवाइस के ज्यादातर फीचर्स का खुलासा कर दिया है। 16 मई को मोटो एज 50 फ्यूजन की लॉन्चिंग के बाद इस महीने यह मोटोरोला का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। भारत में ये फोन 30 मई को लॉन्च होगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Moto G04s के स्पेसिफिकेशन

Moto G04s में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच पंच होल डिस्प्ले मिलने वाली है। यह मोटोरोला के स्मार्टफोन लाइनअप में एक एंट्री-लेवल फोन होने की उम्मीद है। डिवाइस एचडी + एलसीडी पैनल के साथ आ रहा है। डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिल रही है। माइक्रोसाइट से भी पता चलता है कि मोटो G04s में एक Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा जिसे 4GB रैम के साथ पेश किया जाएगा।  फोन को 8GB RAM और 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन Android 14 पर चलेगा और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट

मिलेगा 50-मेगापिक्सल AI-पावर्ड कैमरा

स्मार्टफोन में सिंगल 50-मेगापिक्सल AI-पावर्ड रियर कैमरा और LED फ्लैश होगी। फोन में पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। हैंडसेट के अन्य कैमरा डिटेल्स अगले कुछ दिनों में सामने आ सकते हैं। फोन डबल ट्विस्ट जैसे मोटो जेस्चर को भी सपोर्ट करेगा।

कितनी होगी कीमत?

फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट से यह भी पता चलता है कि मोटो जी04एस चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। टीजर पोस्ट में फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर में देखा गया है। स्मार्टफोन का वजन 178.8 ग्राम और मोटाई 7.99 मिमी होगी और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है। यूरोप में Moto G04s की कीमत EUR 119 यानी लगभग 10,700 रुपये है और अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही होगी।

First published on: May 26, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version