TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Mini Solar Power Generator: बिना बिजली खर्च के आसानी से चलाएं पंखा-टीवी समेत कई चीजें, जानिए कैसे?

Mini Solar Power Generator: घर के काफी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को चलाने के लिए बिजली की मदद लेनी पड़ती है, जिससे बिजली बिल भी काफी ज्यादा है। हालांकि, अगर ये काम सस्ते में हो जाए तो? या कहें कि फ्री में ही आप अपने घर के टीवी, पंखे आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजों को चला सकें तो? शायद […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 25, 2024 22:15
Share :

Mini Solar Power Generator: घर के काफी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को चलाने के लिए बिजली की मदद लेनी पड़ती है, जिससे बिजली बिल भी काफी ज्यादा है। हालांकि, अगर ये काम सस्ते में हो जाए तो? या कहें कि फ्री में ही आप अपने घर के टीवी, पंखे आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजों को चला सकें तो? शायद ये आपको कोई मजाक लग रहा होगा, लेकिन बता दें कि एक प्रोडक्ट की मदद से आप बिना बिजली खर्च करे ये मुमकिन कर सकते हैं।

जी हां, मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बिना बिजली खर्च के कई डिवाइस को चलाता है। इसे मिनी सोलर पावर जनरेटर के नाम से जाना जाता है। साइज में छोटा होने के मामले इसे आसानी से कहीं भी केयरी किया जा सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अभी पढ़ें Moto E22s जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें कीमत और खासियत

कौन सा है ये जेनरेटर

इस जेनरेटर का नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator ST-500 है। इसका आकार सामान्य जनरेटर से काफी छोटा होता है ,जिसके वजह से इस आसानी से इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए किया जाता है। ये घंटों तक पावर बैकअप देने में सक्षम है।

क्या है खासियत

  • इसकी क्षमता 60000mAh items, SARRVAD 518 Wh/140000mAh,3.7V है।
  • आप इसके  मदद से किसी आईफोन को 25 बार चार्ज कर सकते हैं।
  • इसका आकार छोटा होने के कारण इसे आप ट्रैविलिंग के दौरान ले जा सकें।
  • ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है और आप इसे हाइकिंग के दौरान भी इसे साथ ले जा सकते हैं।
  • आप इसे सोलर पैनल के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं।
  • इस पैनल को पावर सॉकेट की मदद से भी चार्ज किया जा सकता हैं।

अभी पढ़ें Online Shopping Fraud: भारी छूट देखकर ना खाएं धोखा! जान लें बचाव के ये टिप्स

Solar Power Generator Price and Availability

आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 100W से 110W, 18-24V/5A वाले इस सोलर पावर जेनरेटर को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये तक है। आप इसे फिल्पकार्ट, अमेजन जैसी प्रासिद्ध साइट्स से खरीद सकते हैं।

(ये रिपोर्ट News24 website के साथ इंटर्नशिप कर रही दिव्या ने तैयार की है।)

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(texasautotrim.com)

First published on: Oct 15, 2022 01:11 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version