TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

iPhone 14 नहीं, ये है 6 हजार रुपये का किफायती स्मार्टफोन! फीचर्स हैं जबरदस्त

LeEco Y1 Pro Plus Smartphone Like iPhone 14: किफायती स्मार्टफोन लाने के लिए चीनी मार्केट का नाम ज्यादा जाना जाता है। यहां की कंपनी कई ऐसे स्मार्टफोनों को लाती है जो लुक के मामले में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे नजर आते हैं। हालांकि, कीमत और फीचर्स में ज्यादा अंतर देखा जा सकता है। इस बार आईफोन 14 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 1, 2022 12:12
Share :

LeEco Y1 Pro Plus Smartphone Like iPhone 14: किफायती स्मार्टफोन लाने के लिए चीनी मार्केट का नाम ज्यादा जाना जाता है। यहां की कंपनी कई ऐसे स्मार्टफोनों को लाती है जो लुक के मामले में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे नजर आते हैं। हालांकि, कीमत और फीचर्स में ज्यादा अंतर देखा जा सकता है।

इस बार आईफोन 14 की तरह दिखने वाला एक फोन चीन मार्केट में आ गया है। आईफोन जैसा दिखने वाले फोन का नाम LeEco Y1 Pro Plus है। कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन कीमत के मामले में काफी कम है। हालांकि, दाम की तुलना में फीचर्स बेहतरीन हैं। आइए आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़िए Xiaomi 13 और iQoo 11 सीरीज की लॉन्चिंग रद्द! जानिए कब तक होंगे लॉन्च

LeEco Y1 Pro Plus Specifications

LeEco वाई1 प्रो प्लस में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। ये बड़ी स्क्रीन वाला फोन UNISOC T610 प्रोसेसर पर चलता है। आउट ऑफ द बॉक्स के बाद ये फोन एंड्रॉइड 11 पर चलेगा। इसमें फोन को चार्ज करने के लिए USB Type C का केबल दिया गया है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है।

LeEco Y1 Pro Plus Price in India

कीमत की अगर बात करें तो LeEco Y1 प्रो प्लस को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 499 युआन यानी 5,632 रुपये है। इसके अलावा दो अन्य वेरिएंट्स 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 599 युआन यानी 6,856 रुपये और 4GB + 256GB की कीमत 799 युआन यानी 9,060 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट व्हाइट और स्टारी स्काई ब्लू में आता है।

और पढ़िएApple iPhone 15 में मिलेगा अपग्रेड कैमरा! कम रोशनी पर भी ले सकेगा शानदार तस्वीर

LeEco Y1 Pro Plus Camera & Battery

इस फोन के कैमरा का मॉड्यूल बिल्कुल iPhone 14 की तरह है। इसमें रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और लेंस के साथ है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Nov 30, 2022 09:46 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version