TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Lava Yuva Pro भारत में लॉन्च, 8 हजार रुपये से कम में पाएं एक से बढ़कर एक फीचर्स

Lava Yuva Pro Launch in India: भारतीय बाजार में लावा के कई स्मार्टफोन हैं जिनमें अब एक और फोन ने एंट्री हो गई है। लावा युवा प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसको 8 हजार रुपये से कम कीमत और बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया है। इसमें आपको चार कैमरा और 5000mAh […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 11, 2022 15:46
Share :

Lava Yuva Pro Launch in India: भारतीय बाजार में लावा के कई स्मार्टफोन हैं जिनमें अब एक और फोन ने एंट्री हो गई है। लावा युवा प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसको 8 हजार रुपये से कम कीमत और बेहतरीन फीचर के साथ पेश किया है। इसमें आपको चार कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी। आइए Yuva Pro फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lava Yuva Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लावा Yuva Pro में 6.5-इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसमें इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Helio प्रोसेसर है। हालांकि, कंपनी की ओर से प्रोसेसर नेम कन्फर्म नहीं किया गया है। ये फोन Android 12 Go एडिशन पर चलता है।

अभी पढ़ें Max Pro Bold Smartwatch भारत में लॉन्च, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और भी कई फीचर्स शामिल

Lava Yuva Pro की कीमत

लावा ने अपने युवा प्रो स्मार्टफोन का केवल एक कॉन्फिग्रेशन लॉन्च किया है। इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 7,799 रुपये है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक ग्रे, मैटेलिक ब्लू और मैटेलिक ब्लैक है।

Lava Yuva Pro में कैमरा 

लावा युवा प्रो स्मार्टफोन में स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए माइक्रो एसडी कार्ड की मदद लेनी होगी। बात करें कैमरे की तो इसके बैक में टिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अभी पढ़ें Infinix: कम दाम में धांसू Laptop और Smart TV आने के लिए तैयार! लॉन्च से पहले जानें खासियत

Lava Yuva Pro के फीचर्स 

लावा युवा प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE,  टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, Bluetooth, GPS और Wi-Fi सपोर्ट मिलता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 11, 2022 03:00 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version