स्टूडेंट्स की हुई मौज! i7 Processor और ग्राफिक कार्ड वाले 5 जबरदस्त लैपटॉप मिल रहे सस्ते में
Laptop Deals on Amazon: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आज से साल की सबसे बड़ी सेल शुरू हो गई है। वहीं अमेजन पर भी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2023 सभी के लिए लाइव है। इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, ऑडियो डिवाइस, वियरेबल्स और कई गैजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर कंपनी ग्राहकों को एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा लैपटॉप भी काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। अगर आप भी एक स्टूडेंट है और काफी समय से एक नया लैपटॉप लेने की सोच रहे थे तो ये बिल्कुल सही समय है। आइये कुछ बेस्ट डील्स के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Book3
सेल के दौरान Samsung Galaxy Book3 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने इसे 84,990 रुपये में लिस्ट किया है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 1,12,990 रुपये है। अमेजन इस लैपटॉप पर फ्लैट 25% का डिस्काउंट दे रहा है। सैमसंग गैलेक्सी बुक3 इंटेल Core i7 13th Gen 1355U और 16 GB RAM के साथ आता है। इसमें आपको 512 GB SSD स्टोरेज और Windows 11 मिलती है।
Dell Inspiron 5430 Laptop
अगर आप एक प्रीमियम लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो Dell Inspiron 5430 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सेल के दौरान ये लैपटॉप 65,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 84,520 रुपये है। अमेजन इस लैपटॉप पर फ्लैट 22% का डिस्काउंट दे रहा है। लैपटॉप में आपको Intel Core i5-1335U प्रोसेसर, 8GB RAM और 1TB SSD मिलता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days Sale: ग्राहकों की हुई बल्ले बल्ले! Flipkart सेल में धड़ाम गिरे इन स्मार्टफोन्स के Price
Asus Vivobook Pro 15
आसुस अपने वीवोबुक प्रो 15 को सेल के दौरान 62,990 रुपये में बेच रहा है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 74,990 रुपये है। अमेजन इस लैपटॉप पर फ्लैट 16% का डिस्काउंट दे रहा है। लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD OLED डिस्प्ले है। इसमें आपको 512GB स्टोरेज के साथ 16GB रैम मिलती है।
Lenovo ThinkPad E14
लिस्ट के चौथे लैपटॉप की बात करें तो इसमें हमने लेनोवो थिंकपैड E14 को ऐड किया है, जो स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। यह Intel Core i5 12th Gen प्रोसेसर से लैस है और इसमें 14-इंच FHD डिस्प्ले है। कॉन्फ़िगरेशन के लिए, इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है। लैपटॉप विंडोज 11 होम पर रन करता है और पहले से इंस्टॉल एमएस ऑफिस के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : सबसे धांसू Smartwatch Deals! 8 हजार रुपये से कम में मिल रही 27 हजार वाली Premium Watch
HP Laptop 15s
अगर आप एक सस्ता लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो एचपी लैपटॉप 15एस एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो 11th Gen इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इसे 35,990 रुपये में लिस्ट किया है। जबकि इसकी एक्चुअल प्राइस 47,557 रुपये है। लैपटॉप में 15.6-इंच FHD डिस्प्ले है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB स्टोरेज है। यह प्री-इंस्टॉल्ड Windows 11 के साथ आता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.