TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

iQOO 11 Series हुआ लॉन्च, कीमत के सामने फीचर्स हैं बेहतरीन!

iQOO 11 Series Launched: आईक्यूओओ ने 8 दिसंबर, गुरुवार को चीन में नई iQOO 11 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें दो स्मार्टफोन हैं जिन्हें आईक्यूओओ 11 (iQOO 11) और आईक्यूओओ 11 प्रो (iQOO 11 Pro) कहा जाता है। दोनों स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित हैं और इनमें उच्च रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2022 11:48
Share :

iQOO 11 Series Launched: आईक्यूओओ ने 8 दिसंबर, गुरुवार को चीन में नई iQOO 11 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें दो स्मार्टफोन हैं जिन्हें आईक्यूओओ 11 (iQOO 11) और आईक्यूओओ 11 प्रो (iQOO 11 Pro) कहा जाता है। दोनों स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित हैं और इनमें उच्च रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। आईक्यूओओ 11 सीरीज चीन में लगभग 44,900 रुपये से शुरू होती है। आने वाले हफ्तों में यह जल्द ही भारतीय और अन्य वैश्विक बाजारों में पहुंच जाएगा।

iQOO 11 Series Specifications

iQOO 11 सीरीज़ में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वेनिला iQOO 11 पर डिस्प्ले एक फ्लैट पैनल है, जबकि iQOO 11 प्रो में एक घुमावदार पैनल है। फोन की स्क्रीन को HDR10+ सर्टिफिकेशन मिला है।

और पढ़िए –  OPPO F21 Pro: 28 हजार का फोन सिर्फ 2,300 रुपये में! जानें ऑफर्स

टॉप पर, युगल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 आंतरिक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सीरीज में इमेज प्रोसेसिंग के लिए समर्पित एक और चिप भी है। इसमें वीवो का वीवो वी2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (आईएसपी) है। दोनों फोन में 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट है।

iQOO 11 Series Price

iQOO 11 और iQOO 11 प्रो की कीमत आईक्यूओओ 11 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 3,799 (लगभग 44,900 रुपये) से शुरू होता है। iQOO 11 Pro की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 4,999 (लगभग 59,000 रुपये) से शुरू होती है।

और पढ़िए – भारत में iQoo 11 और iQoo 11 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानिए खासियत

iQOO 11 Series Camera

कैमरों की बात करें तो सीरीज में iQOO 11 प्रो के साथ एक ट्रिपल कैमरा सिस्टम है जिसमें 50MP Sony IMX866 मुख्य लेंस है। इसे 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। वैनिला हैंडसेट में 50MP का मुख्य लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 13MP का टेलीफोटो लेंस है।

फोन में आगे की तरफ 16MP का सेल्फी स्नैपर है। समर्पित आईएसपी के लिए धन्यवाद, दोनों फोन ओआईएस और ट्यून की गई छवियों सहित कैमरा-केंद्रित सुविधाओं के साथ आते हैं।

आईक्यूओओ 11 में बैटरी के लिए 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। दूसरी ओर, iQOO 11 प्रो में 200W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है। इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है। शीर्ष पर iQOO के OriginOS के साथ Android 13 पर जोड़ी बूट करती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 09, 2022 09:53 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version