Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

infinix zero book ultra जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत!

Infinix Zero Book Ultra Launch Date Price in India: इन्फिनिक्स (Infinix) का लेटेस्ट लैपटॉप इन्फिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा जल्द लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से इन्फिनिक्स लैपटॉप को जल्द भारत में रिलीज किया जाएगा। इसका एक माइक्रो पेज भी फ्लिपकार्ट पर बनाया गया है, जिसमें लॉन्च डेट समेत कई जानकारियां शामिल हैं। आइए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 26, 2023 14:21
Share :

Infinix Zero Book Ultra Launch Date Price in India: इन्फिनिक्स (Infinix) का लेटेस्ट लैपटॉप इन्फिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा जल्द लॉन्च होने वाला है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से इन्फिनिक्स लैपटॉप को जल्द भारत में रिलीज किया जाएगा। इसका एक माइक्रो पेज भी फ्लिपकार्ट पर बनाया गया है, जिसमें लॉन्च डेट समेत कई जानकारियां शामिल हैं। आइए जानते हैं Infinix Zero Book Ultra Laptop कब तक भारत में लॉन्च हो सकता है।

Infinix Zero Book Ultra Launch Date Price in India

फ्लिपकार्ट पर इन्फिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा लैपटॉप को 31 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले प्लेटफॉर्म पर लैपटॉप की डिटेल्स साझा की गई है। ग्राहक फ्लिपकार्ट के जरिए जीरो बुक अल्ट्रा लैपटॉप को खरीद सकते हैं। यहां इन्फिनिक्स जीरो बुक अल्ट्रा के रिलीज टाइमलाइन के साथ-साथ डिज़ाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।

और पढ़िए –Realme C31 को सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका! हाथ से जानें ना दें ये जबरदस्त डील

Infinix Zero Book Ultra variants 

फ्लिपकार्ट पर जीरो बुक अल्ट्रा खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत की पुष्टि होना अभी बाकी है। हालांकि, इसकी आक्रामक कीमत होने की उम्मीद है। जीरो बुक अल्ट्रा विभिन्न चिप मॉडल में कई कॉन्फ़िगरेशन में आएगा। ये 16GB बेस रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आएगा और 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज तक जाएगा।

Infinix Zero Book Ultra Specifications

ज़ीरो बुक अल्ट्रा में मेटल बिल्ड होगा और पीछे ज़ीरो ब्रांडिंग होगी जो लैपटॉप का उपयोग करने पर चमक उठेगी। लैपटॉप 15.6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले और एक एलईडी बैक-लिट कीबोर्ड के साथ आएगा। यह 12वीं पीढ़ी के इंटेल प्रोसेसर – i5, i7, और i9 द्वारा संचालित होगा और इसे 32GB तक रैम और 1TB Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें इंटेल का इंटीग्रेटेड आइरिस ग्राफिक्स होगा।

लैपटॉप की हाइलाइटिंग सुविधाओं में से एक ओवरबूस्ट स्विच होगा। लैपटॉप में तीन अलग-अलग मोड- इको, बैलेंस और ओवरबूस्ट होंगे। बॉक्स से बाहर ये विंडोज 11 पर बूट होगा। ओवरबूस्ट मोड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदान करेगा, जबकि ईको बैटरी को प्राथमिकता देगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 70Wh बैटरी होगी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Jan 26, 2023 12:52 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version