TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Electricity Bill की अब न लें टेंशन! दिनभर गीजर या हीटर चलने से भी नहीं आएगा बिजली बिल, जानें कैसे?

Electricity Bill Reduce Tips and Tricks: सर्दियां शुरू हो गई हैं और गर्म पानी का इस्तेमाल ज्यादातर लोगों के लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। टंकी से आने वाला पानी इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि उसमें हाथ लगाना भी मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण हममें से कई लोग गीजर का पानी यूज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 10, 2022 11:44
Share :

Electricity Bill Reduce Tips and Tricks: सर्दियां शुरू हो गई हैं और गर्म पानी का इस्तेमाल ज्यादातर लोगों के लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है। टंकी से आने वाला पानी इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि उसमें हाथ लगाना भी मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण हममें से कई लोग गीजर का पानी यूज करने लगते हैं।

अभी पढ़ें Meta Layoffs: Mark Zuckerberg ने निकाले हजारों कर्मचारी, कहा- “6 महीने तक तुम हमारी जिम्मेदारी!”

अधिक ठंड के दौरान गीजर और हीटर दोनों का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके कारण बिजली का बिल भी काफी हद तक बढ़ जाता है। ऐसे में अब सर्दी से बचा जाए या बिजली के बिल से, ये एक बड़ी परेशानी बनकर रह जाती है। अब आपकी इस परेशानी (Electricity Bill Reduce Tips) को हम दूर करने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से बिजली का बिल 1 रुपये भी नहीं आ सकेगा।

बेफिकर होकर चलाएं हीटर या गीजर

बिना किसी टेंशन के आप बेफिकर होकर हीटर या गीजर चला सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको सोल पैनल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल ना के बराबर आएगा। इसे आप अपने घर में लगाकर हीटर या गीजर को चला सकते हैं। इसकी मदद से कई बिजली उत्पादन काम कर सकते हैं।

सूरज की धूप से होगा चार्ज

सोलर पैनल एक ऐसा डिवाइस है जिसे चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत भी नहीं पड़ सकती है। सूरज से सोलर पैनल चार्ज होता है, जिसमें 18mm की बैटरी है। फुल चार्ज होने पर लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

अभी पढ़ें Realme 10 5G जल्द होने वाला है लॉन्च, पहले ही सामने आ गई बैटरी समेत अन्य फीचर्स की जानकारी! जानिए…

सोलर पैनल की कीमत और उपलब्धता

सोलर पैनल को आप 500 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं। बात करें अगर उपलब्धता कि तो ये आसानी से आपको ऑफलाइन बाजार में मिल सकता है। सोलर पैनल को आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीद सकते हैं। इसकी खासियत है कि आप बिना बिजली के बस सूरज की धूप से चार्ज कर सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 09:19 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version