TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Laptop Offer: 89,999 रुपये वाला लैपटॉप मात्र 19,499 रुपये में! मौका हाथ से न जाने दें

Laptop Offer: ऑफिस के कामों के लिए या अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सस्ते में नए लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सही मौका है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार डेल के एक धांसू फीचर्स वाले लैपटॉप को अमेजन पर बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है। डिवाइस पर बैंक […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: May 16, 2023 12:25
Share :

Laptop Offer: ऑफिस के कामों के लिए या अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सस्ते में नए लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए सही मौका है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार डेल के एक धांसू फीचर्स वाले लैपटॉप को अमेजन पर बंपर छूट के साथ लिस्ट किया गया है। डिवाइस पर बैंक ऑफर और ईएमआई ऑप्शन भी उपलब्ध है। यानी आपके पास बेहद कम कीमत में एक बेहतरीन लैपटॉप आने वाला है।

Laptop Offer: 89,999 रुपये वाला लैपटॉप 20 हजार रुपये से भी कम में

दरअसल, हम यहां जिस लैपटॉप की बात कर रहे हैं, उसका नाम Dell Latitude E5470 Intel Core i5 6th है। इसकी एमआरपी 89,999 रुपये है, लेकिन इस समय अमेजन पर इसे 78 फीसद डिस्काउंट के बाद 19,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही ग्राहक बैंक ऑफर का लाभ लेकर 5 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 40 की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म, आ रहा है इन बेहतरीन फीचर्स के साथ!

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह एक रिन्यूड लैपटॉप है। रिन्यू्ड एक तरह का पुराना लैपटॉप होता है। साथ ही जिन लैपटॉप में डिलीवरी के दौरान कोई स्क्रैच या खराबी आ जाती है, तो उसे कंपनी ठीक कर के दोबारा बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़ेंः 12GB रैम, 64MP कैमरा और Dimensity 7200 SoC के साथ Vivo S17e लॉन्च, जानें कीमत

अगर आपको इस बात का डर सता रहा है कि पुराना लैपटॉप है तो जल्द खराब हो जाएगा। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी इस लैपटॉप की खरीद पर 6 माह की वारंटी दे रही है। यानी पूरे 6 महीने तक लैपटॉप में किसी प्रकार की खराबी आने पर कंपनी इसे फ्री में ठीक करेगी। साथ ही लैपटॉप 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है। मतलब, अगर आपको यह लैपटॉप पसंद नहीं आए तो 7 दिनों के भीतर वापस कर सकते हैं।

दमदार फीचर्स से है लैस

Dell के इस i5 लैपटॉप में 14.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है और यह itel Core i5 6200U चिपसेट के साथ आता है। लैपटॉप में विंडो 10 प्रो सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कुल मिलाकर आपको डेल के इस लैपटॉप से कोई शिकायत नहीं मिलने वाला है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 
First published on: May 15, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version