TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Alert! फोन पर आ रही है बैंक अकाउंट बंद करने की चेतावनी; तो लिंक पर क्लिक नहीं, करें ये काम

Cyber fraud fake app: अगर बैंक की तरफ से अकाउंट ब्लॉक होने से जुड़ा कोई मैसेज आता है तो वो फेक हो सकता है। भारत सरकाप की तरफ से ऐसे ही फेक मैसेजेस और ऐप्स को लेकर जागरूक करने की कोशिश की गई है।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 24, 2024 14:39
Share :
fake apps

Cyber fraud fake app: पिछले साल एसबीआई की तरफ ले अकाउंट ब्लॉक होने का मैसेज वायरल हो रहा था। इस मैसेज पर लिखा था कि अगर आप अपना पैन नंबर अपडेट नहीं करवाएंगे तो आपका एसबीआई अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। ये मैसेज देखने में बिल्कुल एसबीआई के मैसेज की तरह दिख रहा था, लेकिन असलियत में ये मैसेज फेक था। अब भारतीय सरकार ने एक बार फिर यूजर्स को डेंजरेस ऐप को लेकर जागरूक करने की कोशिश की है।

लोगों को तेजी से निशाना बना रहे हैं फर्जी ऐप्स

ऑनलाइन ऐसे कई फेक ऐप्स हैं, जो तेजी से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे ऐप्स के कारण लोगों को लाखों की चपत लगी है। केंद्र सरकार ने पहले भी आईफोन यूजर्स को ऐसे फेक ऐप को लेकर आगाह किया था।

यह भी पढ़ें : लिंक पर क्लिक करके अकाउंट में आ गए हैं पैसे तो खुश होने की जरूरत नहीं, यह रकम बन सकती है मुसीबत

साइबर दोस्त ने किया ट्वीट

भारतीय सरकार ने लोगों को यूनियन बैंक के फेक ऐप से सतर्क रहने की सलाह दी है। इस फेक ऐप का नाम Union-Rewards.apk है। यह ऐप असली यूनियन बैंक के ऐप की तरह दिखता है और लोगों को गिफ्ट रिवार्ड्स देने का वादा करता है। भारत सरकार ने पोस्ट को cyberdost के ऑफिशियल पेज पर ट्वीट किया था।

स्टॉक निवेश को लेकर भी हो रही है ठगी

कुछ ऐसे ऐप भी हैं, जो यूजर्स को झूठे वादे कर के लोगों को इसमें निवेश करने के लिए कहते हैं। ये निवेश स्कैमर्स के अकाउंट में करवाए जाते हैं, जिसके बाद लोगों के वॉलेट में नकली मुनाफा दिखाया जाता है।

कैसे करें कंप्लेंट

अगर गलती से किसी ऐसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अचानक आपके अकाउंट से पैसे उड़ जाते हैं, तो परेशान होने के बजाए https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाकर File a complaint ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर के Report other cybercrime बटन पर टैप करें।

First published on: Apr 24, 2024 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version