TrendingUnion Budget 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

…तो क्या और महंगे होंगे रिचार्ज प्लान्स? बजट में इजाफा; 5G रोल आउट पर भी बड़ा अपडेट

Mobile Recharge Plans more Expensive: बजट के बाद अब कहा जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियां फिर से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर सकती है। चलिए जानें इसकी वजह क्या है...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 23, 2024 16:26
Share :

Budget 2024: करोड़ों मोबाइल यूजर्स को फिर से तगड़ा झटका लग सकता है। जी हां, आज यानी 23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। इस दौरान अन्य सेक्टर के साथ-साथ टेलीकॉम सेक्टर पर भी खास ध्यान दिया गया है, जिसमें से कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट पर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड अस्सेम्ब्लीज यानी PCBA की ड्यूटीज को बढ़ा दिया गया है। सरकार ने इसमें 10% से 15% तक इजाफा किया है जिसका असर अब करोड़ों मोबाइल यूजर्स पर भी पड़ सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…

टेलिकॉम इक्विपमेंट हुए महंगे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि टेलीकॉम इक्विपमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कई तरह से मोबाइल यूजर्स पर इसका असर जल्द ही देखने को मिल सकता है। PCBA पर ड्यूटीज बढ़ने से टेलिकॉम इक्विपमेंट और भी ज्यादा महंगे हो जाएंगे।

…तो प्लान्स में होगा बदलाव?

ऐसे में कीमतों में बढ़ोत्तरी से मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर फिर से प्लान्स महंगे कर सकते हैं। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार प्लान्स को सिर्फ शॉर्ट टर्म के लिए ही महंगा किया जाएगा। यही नहीं कुछ का कहना है कि इससे 5G रोल आउट में और भी ज्यादा देरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में IPhone 15 प्लस 15 हजार रुपये सस्ता, चेक करें ऑफर

PCBA जीरो करने की थी मांग

PCBA बढ़ने से टेलीकॉम ऑपरेटर को अब टेलिकॉम इक्विपमेंट पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यही वजह है कि जल्द ही यूजर्स को ज्यादा सर्विस चार्ज या महंगे टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। एक तरह जहां COAI इस ड्यूटी को घटा कर जीरो करने की मांग कर रहा था लेकिन बजट में इसे और ज्यादा बढ़ा दिया गया है।

डेटा खपत में जबरदस्त बढ़ोतरी

देश में लगातार डेटा खपत भी बढ़ रही है जिसका कंपनियां जमकर फायदा उठा रही हैं। 4G सर्विस की शुरुआत होने के बाद टैरिफ में कमी आई थी। एक तरफ जहां इसने देश में इंटरनेट एक्सेस को काफी ज्यादा बढ़ा दिया लेकिन अब 5जी सर्विस शुरू होने के बाद से टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है और इससे डेटा का इस्तेमाल बढ़ गया है।

First published on: Jul 23, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version