Trendingup board resultlok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Apple iPhone: 15 साल में कितना बदला iPhone, जानिए 2007 से 2022 तक का सफर

Apple iPhone: एप्पल ने साल 2007 में अपने आईफोन सेगमेंट की शुरुआत की थी। सबसे पहले 3.5 इंच का आईफोन लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी अपने एक के बाद एक नए मॉडल मार्केट में उतारने लगी। वहीं, इस साल 2022 में एप्पल आईफोन का नया मॉडल आईफोन 14 लॉन्च करने की तैयारी में है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 12, 2022 12:07
Share :

Apple iPhone: एप्पल ने साल 2007 में अपने आईफोन सेगमेंट की शुरुआत की थी। सबसे पहले 3.5 इंच का आईफोन लॉन्च किया था जिसके बाद कंपनी अपने एक के बाद एक नए मॉडल मार्केट में उतारने लगी। वहीं, इस साल 2022 में एप्पल आईफोन का नया मॉडल आईफोन 14 लॉन्च करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं कि इन 15 सालों में कंपनी ने कौन-कौन से मॉडल पेश किए और इनमें क्या-क्या बदलाव भी किए।

एप्पल आईफोन (2007)

साल 2007 में ऐप्पल ने अपना पहला iPhone लॉन्च किया था। गुड ओल्ड बटन और 3.5 इंच की टच स्क्रीन के साथ पेश किया गया था। इसमें 3जी सपोर्ट नेटवर्क सर्विस थी। इसका इंटरनेट सपोर्ट भी 3जी था।

एप्पल आईफोन 3G (2008)

साल 2008 में एप्पल ने अपना दूसरा आईफोन 3जी (Apple iPhone 3G) लॉन्च किया था। इसमें पहले वाले मॉडल की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए थे। इस फोन को पेश करने के साथ ही कंपनी ने अपने App Store को भी लॉन्च किया था। इसके जरिए एप डेवलपर और आईफोन यूजर्स को ज्यादा एप्स का सपोर्ट मिलने लगा था।

अभी पढ़ें 15 साल में कितना बदला iPhone, जानिए 2007 से 2022 तक का सफर

एप्पल आईफोन 3GS (2009)

साल 2009 में एपल ने अपना तीसरा मॉडल पेश किया था, लेकिन S सीरीज में ये पहला मॉडल पेश किया गया था।Apple iPhone 3GS नामक आईफोन 3.5 इंच की टच स्क्रीन के साथ लाया गया था, जिसमें कॉपी-पेस्ट करने का फीचर भी पहली बार लाया गया था। इस सीरीज को फास्ट स्पीड वर्क करने के लिहाज से पेश किया गया था।

एप्पल आईफोन 4 (2010)

ऐप्पल ने साल 2010 में अपना चौथा आईफोन (Apple iPhone 4) लॉन्च किया था। आईफोन 4 को स्क्वायर शेप और रेटीना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास डिजाइन दिया गया। iPhone 4 कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा था। मल्टिटास्किंग के लिए फोन में iOS 4 दिया गया था।

एप्पल आईफोन 4S (2011)

साल 2011 में एप्पल ने आईफोन 4एस (Apple iPhone 4S) को पेश किया था। ये कंपनी का पहला फोन था जिसमें डिजिटल असिस्टेंट सीरी (Siri) का सपोर्ट दिया गया था। कंपनी का 5th जेनेरेशन का ये आईफोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ था।

एप्पल आईफोन 5 (2012)

एप्पल ने साल 2012 में आईफोन 5 (Apple iPhone 5) को लॉन्च किया था। इस मॉडल में कंपनी ने साइज में बदलाव किया था। पिछले मॉडल्स जहां 3.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किए गए थे। वहीं, iPhone 5 को 4 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। ये फोन रिवर्सेबल लाइटिंग पोर्ट के साथ लाया गया था।

एप्पल आईफोन 5S और एप्पल आईफोन 5C (2013)

साल 2013 में एप्पल ने आईफोन 5एस (iPhone 5S) और आईफोन 5सी (iPhone 5C) को लॉन्च किया गया था। दोनों आईफोन में पॉलीकार्बोनेट शेल का इस्तेमाल किया गया था। आईफोन 5सी की कीमत कम थी लेकिन फिर भी लोगों ने इसे पंसद नहीं किया था। वहीं, आईफोन 5सी में टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर था। कंपनी ने पहली बार अपने मॉडल में 64 बिट वाला A7 प्रोसेसर दिया था।

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस (2014)

एप्पल ने आईफोन 6 सीरीज को साल 2014 में लॉन्च किया था। इसमें आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस शामिल था, जिसे बड़े डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। iPhone 6 में 4.7 इंच का डिस्प्ले और iPhone 6 Plus में 5.5 इंच का रेटीना डिस्प्ले था। इस सीरीज का आईफोन्स थोड़े स्लिम डिजाइन में लाया गया था, जिससे इनमें Bendgate जैसी समस्या देखी गई थी।

अभी पढ़ें 32-inch Smart TV को 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका! जानिए ऑफर

आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस (2015)

साल 2015 में एप्पल का आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस को पेश किया गया था। हालांकि, इसमें पिछले आईफोन 6 सीरीज की तुलना में आईफोन 6एस सीरीज (iPhone 6S Series) में कोई खास बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, आईफोन 6एस को थोड़ा मजबूत बनाते हुए 3D टच स्क्रीन के साथ लाया गया था।

आईफोन SE (2016)

एप्पल ने साल 2016 में आईफोन एसई (iPhone SE) को लॉन्च किया था। ये मॉडल आईफोन 5एस और आईफोन 6एस से मिलाकर तैयार किया गया था। इस मॉडल में आईफोन 6एस का प्रोसेसर और 4 इंच डिस्प्ले दिया गया था।

आईफोन 7 और 7 प्लस (2016)

साल 2017 में एप्पल ने आईफोन 7 (iPhone 7) और आईफोन 7 प्लस (iPhone 7 Plus) को पेश किया था। ये कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें दो रियर कैमरा सेटअप और वॉटर रेसिस्टेंट फीचर था। इसमें 2x जूम कैमरा और पोर्टेट मोड जैसे फीचर्स भी शामिल थे। आईफोन 7 सीरीज से हेडफोन जैक हटा दिया था। इसमें डिजिटल होम बटन को भी जोड़ा गया था।

आईफोन 8 और 8 प्लस (2017)

साल 2017 में लॉन्च हुआ आईफोन 8 (iPhone 8) और 8 प्लस (iPhone 8 Plus) नए प्रोसेसर के साथ था। ये फोन iPhone 7 सीरीज का अपग्रेडेशन मॉडल था। इसके कैमरे और चार्जिंग में बदलाव किए गए थे। ये कंपनी का पहला मॉडल था जिसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट था।

आईफोन X (2017)

साल 2017 में ही एप्पल ने एक और मॉडल एक्स पेश किया था। आईफोन एक्स (iPhone X) से टच आई हटा दिया गया था, इसका डिस्प्ले नॉच के साथ था। इसमें Neural Engine फीचर और A11 Bionic प्रोसेसर था।

आईफोन XS और XS मैक्स (2018)

एप्पल ने साल 2018 में आईफोन एक्स सीरीज पेश किया था। iPhone XS में 5.8 डिस्पले और XS Max में 6.5 इंच रेटीना डिस्प्ले था। कंपनी का पहला मॉडल था जो 6 इंच से ज्यादा डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था।

आईफोन XR (2018)

साल 2018 में एक और मॉडल आईफोन एक्सआर (iPhone XR) पेश किया था, जिसे नया iPhone SE भी कहा जाता है। इसका डिस्प्ले छोटा था लेकिन प्रोसेसर एक दम लेटेस्ट दिया गया था। iPhone XR को LCD डिस्प्ले के साथ कलरफुल एल्युमिनियम बैक पैनल में तैयार किया गया था। इस की स्क्रीन 3D टच के साथ थी। इसमें टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है।

अभी पढ़ें Samsung लाया 20 हजार रुपये का धांसू Smartphone, जानें क्या हैं फीचर्स

आईफोन 11 (2019)

साल 2019 में आईफोन 11 को लॉन्च किया गया था। इसमें आईफोन एक्सआर जैसा मल्टी-कलर एल्युमिनियम चैचिस दिया गया था। ये पहला मॉडल था जिसमें कंपनी ने अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया था। इसमें 64GB तक स्टोरेज दिया गया था

आईफोन 11 प्रो और 11 Pro मैक्स (2019)

आईफोन 11 सीरीज में कंपनी ने कैमरा मोड्यूल के साथ छेड़छानी की थी। इसमें तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में तीन कैमरे वाइड, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ थे। इसी मॉडल में पहली बार 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट था।

आईफोन SE (2020)

आईफोन एसई (iPhone SE) को साल 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसे iPhone 8 का सेकेंड जेनेरेशन कहा जाता है। आईफोन एसई 2022 को कॉम्पेक्ट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इसमें iPhone 11 सीरीज वाला ही प्रोसेसर था।

आईफोन 12 सीरीज (2020)

आईफोन 12 सीरीज (iPhone 12 Series) को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini), आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) शामिल किया गया था। आईफोन सीरीज 5G कनेक्टिविटी और MagSafe चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था। इसे लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने बॉक्स में चार्जर देना बंद कर दिया था।

आईफोन 13 सीरीज (2021)

एप्पल ने आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) को साल 2021 में कैमरा मॉड्यूल चेंज करते हुए लॉन्च किया था। इसमें आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) शामिल था। इसमें बदलाव के तौर पर बैटरी लाइफ ज्यादा की गई थी। इसे 128GB बेस स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।

आईफोन 14 सीरीज (2022)

साल 2022 में आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में आईफोन 14 (iPhone 14), आईफोन प्रो (iPhone 14 pro), आईफोन 14 मैक्स (iPhone 14 Max) और आईफोन 14 मैक्स प्रो (iPhone 14 Max Pro) की जगह आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) और आईफोन 14 प्लस प्रो (iPhone 14 Plus pro) शामिल किया जा सकता है। एप्पल 7 सितंबर को आईफोन 14 सीरज लॉन्च करने वाली है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 06, 2022 12:05 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version