Trendingjee mains 2024MP Board Result 2024lok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Android और iOS पर कैसे करें नेटवर्क की सेटिंग रीसेट? यहां जानिए

Reset Network Settings on Android and IOS: ऐसे कुछ उदाहरण हो सकते हैं जब आप अपने स्मार्टफोन पर ब्राउज़ कर रहे हों और अचानक वाई-फाई त्रुटियों का सामना कर रहे हों। या यह हो सकता है कि जब आप इसे स्पीकर या अपने हेडफ़ोन के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हों तो आपका ब्लूटूथ […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 13, 2022 12:08
Share :

Reset Network Settings on Android and IOS: ऐसे कुछ उदाहरण हो सकते हैं जब आप अपने स्मार्टफोन पर ब्राउज़ कर रहे हों और अचानक वाई-फाई त्रुटियों का सामना कर रहे हों। या यह हो सकता है कि जब आप इसे स्पीकर या अपने हेडफ़ोन के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हों तो आपका ब्लूटूथ काम नहीं कर रहा हो।

ऐसे मुद्दों के लिए एक त्वरित समाधान बस आपकी नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना हो सकता है। जब से आपने पहली बार अपने डिवाइस का उपयोग करना शुरू किया है, हो सकता है कि आपने वाई-फाई नेटवर्क सहेजे हों या वीपीएन कॉन्फ़िगरेशन सहेजे हों, या ऐसे कई डिवाइस हो सकते हैं जिनसे आपका फ़ोन ब्लूटूथ के माध्यम से जुड़ा हो।

कनेक्ट या पेयरिंग के दौरान होने वाली कुछ छोटी-मोटी त्रुटियों को ठीक करने के लिए आपको बस अपनी नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना होगा। यहां बताया गया है कि आप अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग्स को कैसे रीसेट कर सकते हैं, चाहे वह एंड्रॉइड हो या आईओएस डिवाइस। आइए देखते हैं।

अभी पढ़ें WhatsApp Community vs Group: व्हाट्सएप कम्युनिटी और ग्रुप्स फीचर में क्या है अंतर? यहां जानिए…

Reset Network Settings on Android

स्टेप 1: अपने सैमसंग के एंड्रॉइड फोन में सेटिंग ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद General management ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां पर Rest का ऑप्शन होगा, उसे चुनें।

स्टेप 4: इसके बाद Reset network Settings पर क्लिक करें।

Google Pixel Smartphone

स्टेप 1- गूगल पिक्सल फोन की सेटिंग ओपन करें।

स्टेप 2- नीचे की ओर स्क्रोल करने पर System ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद Reset ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब Reset Wi-Fi > mobile > Bluetooth पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद Reset Settings पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः Google Search पर भूलकर भी ना ढूंढें ये चीजें वरना जाना पड़ सकता है जेल!

Reset Network Settings on iPhone or iPad

स्टेप 1- अपने आईफोन या आईपैड में सेटिंग ओपन करें।

स्टेप 2- नीचे की ओर स्क्रोल करते हुए जनरल पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद ट्रांसफर या रिसेट आईफोन ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- रिसेट सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आखिर में अपना पासकोड एंटर कर प्रक्रिया पूरी करें।

आप अपने Android और iOS उपकरणों पर नेटवर्क सेटिंग्स को कितनी आसानी से रीसेट कर सकते हैं। ध्यान दें कि एक बार जब आप रीसेट कर देते हैं तो आपके सभी सहेजे गए नेटवर्क या पेयर्ड डिवाइस, या वीपीएन कॉन्फिग चले जाएंगे तो आपको सब कुछ नया कॉन्फ़िगर करना होगा।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 12, 2022 11:48 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version