TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Amazon Great Indian Festival: इन फोन और लैपटॉप पर 75% तक की छूट! जान लें डील्स

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: देश में प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट और अमेजन है। दोनों कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई ऑफर्स को पेश करती रहती है, जिनमें कुछ ऐसी डील्स होती है जिसका लाभ उठाकर आप भी अपने मनपसंदीदा प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं। हाल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 24, 2023 14:18
Share :

Amazon Great Indian Festival Sale 2023: देश में प्रसिद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट और अमेजन है। दोनों कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई ऑफर्स को पेश करती रहती है, जिनमें कुछ ऐसी डील्स होती है जिसका लाभ उठाकर आप भी अपने मनपसंदीदा प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं। हाल ही में फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बिलियन डेज सेल 2023 का ऐलान किया गया था, जिसके कुछ दिनों बाद अमेजन ने भी अपने आगामी सेल की घोषणा कर दी है।

अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की जल्दी शुरुआत होने वाली है जिसके पेज को लाइव कर दिया गया है। फिलहाल, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का सिर्फ पेज लाइव हुआ है। हालांकि, इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं कि अमेजन पर किन-किन कैटेगरी पर क्या ऑफर्स दिया जा रहा है।

Amazon Great Indian Festival 2023 Offers

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का पेज लाइव हो गया है, जिससे आगामी सेल में मिलने वाले प्रोडक्ट्स और छूट की पुष्टी हो गई है। पेज के मुताबिक मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान फोनों को सस्ते में खरीदने का मौका है।

ये भी पढ़ें- Facebook पर आया कमाल का फीचर, एक अकाउंट से बनेगी 4 पर्सनल प्रोफाइल; जानें तरीका

Amazon Great Indian Festival Smartphones Deals
  1. सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई (Galaxy S23 FE)
  2. वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी (OnePlus Nord CE 3 5G)
  3. रियलमी नार्जो 60एक्स 5जी (Realme Narzo 60x 5G)
  4. आईक्यूओओ जेड प्रो 5जी (iQOO Z7 Pro 5G)
  5. ऑनर 90 5जी (Honor 90 5G)
  6. वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite)
  7. आईक्यूओओ जेड7एस (iQOO Z7s)
  8. टेक्नो पोवा 5 प्रो (Tecno Pova 5 Pro 5G)
  9. ओप्पो ए78 5जी (Oppo A78 5G)
  10. सैमसंग गैलेक्सी एम34 (Samsung Galaxy M34 5G)

इन किफायती फोन पर भी मिलेगी छूट

बात करें 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये में आने वाले किफायती स्मार्टफोन की तो आप इन्हें भी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में रेडमी 12सी, लावा ब्लेज 5जी, आईटेल ए60एस, रेडमी 12 5जी और iQOO जेड6 लाइट जैसे फोनों को छूट के साथ ले सकते हैं।

Amazon Great Indian Festival Bank Offers

बैक ऑफर्स की बात करें तो एसबीआई बैंक के ग्राहकों को छूट का लाभ मिल सकता है। अगर आप एसबीआई के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आप इंस्टेंट 10% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Smartwatch, Laptop and Headphones Deals

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के जरिए आप स्मार्टवॉच, लैपटॉप, हेडफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं। इन पर 75% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी या अन्य अप्लायंसेज पर आप 75% तक छूट का लाभ पा सकते हैं। अमेजन के प्रोडक्ट्स पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

First published on: Sep 24, 2023 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version