TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

ये हैं Airtel के दो नए प्लान, डेली 1.5GB डाटा समेत पाएं कई सुविधाओं के लाभ

Airtel Best Recharge Plans: प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के कई जबरदस्त प्लान हैं जो किफायती होने के साथ अधिक सुविधाओं के साथ हैं। कुल मिलाकर कहें तो एयरटेल (Best Recharge Plans) अपने ग्राहकों को पैसा वसूल प्लान देने की पूरी कोशिश करता है। वहीं, अब एयरटेल ने दो नए प्लानों को लॉन्च किया है। दोनों ही […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 20, 2022 09:58
Share :

Airtel Best Recharge Plans: प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के कई जबरदस्त प्लान हैं जो किफायती होने के साथ अधिक सुविधाओं के साथ हैं। कुल मिलाकर कहें तो एयरटेल (Best Recharge Plans) अपने ग्राहकों को पैसा वसूल प्लान देने की पूरी कोशिश करता है। वहीं, अब एयरटेल ने दो नए प्लानों को लॉन्च किया है। दोनों ही प्लान अधिक बेनिफिट्स और वैलिडिटी के साथ हैं।

1000 रुपये से कम कीमत में आने वाले इन प्लानों (Best Prepaid Plans under 1000) में रोजाना 1.5GB डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स दिया जा रहा है। कंपनी ने 519 रुपये और 779 रुपये के दो प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। आइए एयरटेल के 519 रुपये और 779 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं।

Airtel 519 Rs Prepaid Plan

एयरटेल का 519 रुपये वाला प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ है। इसमें रोजाना 1.5GB डाटा और डेली 100 SMS मिलते हैं। साथ में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की भी सुविधा दी जाती है। अतिरिक्त लाभों की बात करें तो इसमें यूजर को तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल, FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक, Wynk Music और फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel 779 Rs Prepaid Plan 

एयरटेल का 779 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ हैं। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी, रोमिंग कॉल्स, रोजाना 1.5GB डाटा और डेली 100 SMS की सुविधा दी जाती है। यूजर फ्री में Wynk Music और हैलो ट्यून्स को यूज कर सकते हैं। इसमें 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल और FASTag के रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक लाभ मिलता है।

First published on: Aug 20, 2022 09:58 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version