Trendinglok sabha election 2024IPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

5G India: क्या होगा 5जी से बदलाव? प्लान की कीमत समेत जानें ये 5 बातें…

5G India: भारत में 5जी को लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी का ऐलान किया है। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की ओर से भी 5जी सर्विस का ऐलान कर दिया गया है। अगर आप अभी भी इससे संबंधित कुछ सवालों का जवाब जानना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 13:24
Share :

5G India: भारत में 5जी को लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5जी का ऐलान किया है। प्रमुख टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की ओर से भी 5जी सर्विस का ऐलान कर दिया गया है। अगर आप अभी भी इससे संबंधित कुछ सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो शायद हमारे द्वारा बताई जा रही 5 बातें आपके काम आ सकती हैं। आइए 5जी संबंधित बातें जानते हैं।

किन शहरों में मिलता है 5जी? (Which cities get 5G)

भारत में 5जी नेटवर्क की सर्विस को शुरुआत में कुछ ही जगहों पर शुरू किया जा रहा है। देश के 13 शहरों में 5जी की शुरुआत की गई है। प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी सर्विस को अलग-अलग शहरों में शुरू किया है। एयरटेल ने 8 शहर में 5जी सर्विस शुरू की है तो वहीं जियो ने 4 शहरों में अपनी 5जी सर्विस को शुरू किया है।

अभी पढ़ें Amazon 5G Smartphone Sale: सस्ते में मिल रहा है सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए कीमत-ऑफर्स समेत सबकुछ

सिम कार्ड (SIM card)

5G नेटवर्क सेवाओं को भी Airtel और Jio 5G दोनों के लिए नए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। Jio ने हाल ही में अपने बीटा परीक्षणों से पहले पुष्टि की है कि यूजर मौजूदा 4जी सिम पर ही 5जी की सुविधा पा सकेंगे। इसके लिए अगल से 5जी सिम लेने की जरूरत नहीं है।

एयरटेल यूजर्स भी मौजूद 4G सिम कार्ड का यूज कर 5जी नेटवर्क सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने अभी तक अपने 5G नेटवर्क की घोषणा नहीं की है, हमें किसी भी नई सिम आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी होनी चाहिए जब दूरसंचार खिलाड़ी करता है।

अपडेट

अगर सेलुलर नेटवर्क प्रदाता की ओर से 5G सर्विस दी जा रही है तो ये भी जरूरी है कि आपका फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता हो। इसके लिए एक छोटे से अपडेट की जरूरत हो सकती है। फोन में SA और NSA नेटवर्क सपोर्ट होना चाहिए। किसी भी सॉफ्टवेयर-आधारित लॉक को हटाने के लिए अपडेट की जरूरत हो सकती है। अगर आपका 5G फोन ऐसा ही एक मॉडल है, तो 5G सेवाओं की उपलब्धता आपके स्मार्टफोन ब्रांड से उक्त अपडेट की पेशकश पर निर्भर हो सकती है।

अभी पढ़ें Google October Event: जल्द लॉन्च होंगे Pixel 7, Pixel 7 Pro स्मार्टफोन, Pixel Watch और भी बहुत कुछ

टॉवर निर्भरता (Tower dependency)

कई रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि एयरटेल और जियो दोनों के 5G उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क के लिए पूरी क्षमता से काम करने के लिए वास्तविक सेलुलर टावरों के करीब स्थित होना होगा। हालांकि, इन टावरों का स्थान स्पष्ट रूप से मैप नहीं किया गया है।

डाटा प्लान की कीमत (Data plan prices)

5G योजनाओं के अपने स्वयं के मूल्य बिंदुओं पर आने की उम्मीद है, जिसे बाद में लागू किया जा सकता है यदि तुरंत नहीं। वर्तमान में, एयरटेल कथित तौर पर समर्थित क्षेत्रों में अपनी 4G योजनाओं के समान मूल्य पर 5G डेटा की पेशकश कर रहा है। हम अभी तक Jio ने 5G के प्लान और कीमत का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, संभव है कि इसका प्लान सस्ता ही रहेगा।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 05, 2022 03:41 PM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version