TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

50-inch Smart TV पर बंपर छूट, सिर्फ 15000 रुपये में खरीदने का मौका!

50-inch Smart TV Price Cut Discount: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो शायद यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट से एंड ऑफ सीजन नाम की एक खास सेल को हटा दिया गया है। इस सेल में 50 इंच का QLED टीवी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का ऑफर है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2022 11:48
Share :

50-inch Smart TV Price Cut Discount: अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो शायद यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट से एंड ऑफ सीजन नाम की एक खास सेल को हटा दिया गया है। इस सेल में 50 इंच का QLED टीवी भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का ऑफर है। ऐसे में अगर आपका बजट टाइट है तो आपको सस्ते दाम में बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी (50-inch Smart TV) मिल सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

और पढ़िए –  OPPO F21 Pro: 28 हजार का फोन सिर्फ 2,300 रुपये में! जानें ऑफर्स

55 इंच Vu GloLED TV को 15,000 रुपये में खरीदें

Vu GloLED TV 55 इंच स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसकी रिटेल कीमत 65,000 रुपये है। जिसे 41 फीसदी डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने के लिए 20,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। उसके बाद टीवी की कीमत 17,099 रुपये रह जाती है। वहीं, बैंक ऑफर में 3,000 रुपये तक 10 प्रतिशत की छूट मिलती है। ऐसे में स्मार्ट टीवी की कीमत 14,099 रुपये रह जाती है।

Blaupunkt 50-inch QLED TV

ब्लौपंकट 50-इंच QLED TV की कीमत 49,999 रुपये है। लेकिन इस स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 28 प्रतिशत की छूट के साथ 35,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। टीवी की खरीद पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं, तो Blaupunkt 50-इंच QLED स्मार्ट टीवी की कीमत घटकर 24,999 रुपये हो जाएगी।

और पढ़िए – भारत में iQoo 11 और iQoo 11 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानिए खासियत

Blaupunkt 50-inch QLED TV Specifications

ब्लौपंकट 50-इंच QLED TV स्मार्ट टीवी Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन मिलता है। इसका इमेज रेजोल्यूशन अल्ट्रा एचडी (4K) है। इमेज रेजोल्यूशन भी 3840 x 2160 पिक्सल है। वहीं, साउंड आउटपुट 60 वॉट है, जबकि स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी ऐप्स दिए गए हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 09, 2022 09:15 AM

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version