Urfi Javed Song: अतरंगी पहनावे से सुर्खियां बंटोरने वाली उर्फी ने अब इस गाने में दिखाए जलवे, नेटिजंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

उर्फी का म्यूजिक एल्बम 'विला वाला प्यार' आउट हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस कर रही हैं।

Urfi Javed Song: टीवी का रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 14’ अपने ग्रैंड फिनाले के करीब है। इन दिनों शो में खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है और इस ड्रामे में सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद भी पीछे नहीं रहती है।

हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें साफ देखा जा सकता था कि कैसे उर्फी जावेद गुस्से से भड़की हुई हैं। इसके बाद अब उर्फी का म्यूजिक एल्बम ‘विला वाला प्यार’ आउट हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस कर रही हैं।

और पढ़िए –Gadar 2 में मचेगा जबरदस्त धमाल, सनी देओल को टक्कर देगा ये खूंखार विलेन

‘विला वाला प्यार’ हुआ आउट

बता दें कि गुरुवार को उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जो ‘विला वाला प्यार’ गाने को लेकर हैं। इस किल्प में उर्फी पीच कलर की साड़ी में डांस करती हुई दिख रही हैं और अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बना रही है। इसके साथ ही किल्प को शेयर करते हुए उर्फी ने एक शानदार कैप्शन भी लिखा है।

- विज्ञापन -

उर्फी ने लिखा कि ‘बस हो गया अब बहुत इंतजार। उर्फी आ गई है लेकर ‘विला वाला प्यार’, अब होगा एंटरटेनमेंट नॉन स्टॉप मेरे यार! इसको सुनते-सुनते हो जाओ इस सीजन के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार। फुली फलतू लाया है ये ड्रामा… आपके लिए समंदर पार से।’

इस दिन होगा शो का फिनाले

बता दें कि जैसे ही उर्फी ने इस किल्प को शेयर किया, तो ये आते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने इस किल्प को देखकर लाइक और रिएक्शन की बारिश कर दी और खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। उर्फी के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘अबतक का सबसे बेकार गाना।’

और पढ़िए –Pathan: ‘शाहरुख ने वो कर दिखाया जो हम नहीं कर पाए’, पठान की तारीफ में बोले सांसद डेरेक ओ,ब्रायन, मोदी पर किया कटाक्ष

दूसरे ने लिखा कि ‘कपड़े ठीक नहीं पहन सकती…गाना तो अच्छा चुन सकती थी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘स्प्लिट्सविला 14 के फिनाले के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।’ बता दें कि इस क्लिप में उर्फी, जस्टिन डीक्रूज, साक्षी श्रीवास, जोशुआ छाबड़ा, तारा प्रसाद, आकाशलिना चंद्रा और कशिश रत्नानी के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। साथ ही बता दें कि शो का फिनाले 10 फरवरी 2023 यानी शुक्रवार को होने वाला है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version