Shubh Nikah Review: दिलों-दिमाग को झकझोर कर रख देगी फिल्म ‘शुभ निकाह’

Shubh Nikah Review: देशभर में फिल्म 'शुभ निकाह' रिलीज हो गई. इस फिल्म की कहानी की हर कोई तारीफ कर रहा है...

Shubh Nikah Review: दो दिलों में पलने वाली मासूम मोहब्बत का दुश्मन उसका अपना समाज, उसके अपने लोग और उनका अपना मजहब ही होता है. यह बात जिस संजीदगी के साथ आज देशभर में रिलीज हुई फिल्म ‘शुभ निकाह’ में दर्शायी गई है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम ही होगी.

फिल्म ‘शुभ निकाह’ का मकसद एक-दूसरे से अलग मजहबों के लोगों द्वारा प्यार करने वालों के लिए उनके नजरिए और तंग ख्याली की आलोचना करना नहीं बल्कि प्यार की पाकीजगी को ऐसे असरदार अंदाज में पेश करना है कि लोगों को यह बात आसानी से समझ में आए कि कभी किसी की मोहब्बत को मज़हबी चश्मे से ना देखा जाए. फिल्म ‘शुभ निकाह’ अपने इस मकसद में पूरी तरह से कामयाब होती है और इस लिहाज से फिल्म से अपना पूरा असर छोड़ती है.

और पढ़िए –ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने बनाई Honey Singh की जिंदगी पर डॉक्युमेंट्री, टीजर रिलीज

फिल्म ‘शुभ निकाह’ का लेखन बहुत ऊंचे दर्जे का है. फिल्म के लेखक और निर्देशक अरशद सिद्दीकी की मेहनत फिल्म के हरेक सीन और हरेक फ्रेम में साफतौर पर दिखाई देती है. अरशद सिद्दीकी ने इस बात का भी पूरा ख्याल रखा है कि फिल्म दर्शकों को अहम संदेश देने के साथ-साथ उनका खूब मनोरंजन भी करे और यही बात इस फिल्म को बाकी फिल्मों से अलहदा ठहराती है.

- विज्ञापन -

‘शुभ निकाह’ के तमाम किरदार और परफॉर्मेंस भी देखने लायक हैं. अक्षा पार्दसानी, रोहित विक्रम और अर्श संधू जैसे फ़िल्म के प्रमुख कलाकारों ने अपनी उम्दा अदाकारी से फिल्म का दर्जा कहीं ऊंचा उठा दिया है. फिल्म का लेखन, निर्देशन, छायांकन, संपादन, संगीत, संवाद, प्रोडक्शन वैल्यू जैसे फ़िल्म का हरेक पहलू फिल्म में असरदार ढंग से इस्तेमाल किया गया और यह एक बेहतरीन फिल्म के तौर पर सिनेमा के बड़े पर्दे पर पेश किया गया है.

ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट और अर्श संधू प्रोडक्शन्स की पेशकश ‘शुभ निकाह’ यकीनन आज के दौर की एक ऐसी अहम फ़िल्म है जिसे सिनेमा के पर्दे पर जरूर देखा जाना चाहिए. यह सामाजिक और राष्ट्रीय एकता और मजहबों को भुलाकर मोहब्बत का संदेश देती है जो आपके दिलों को छू जाएगी.

कलाकार : अक्षा पार्दसानी, रोहित विक्रम, अर्श संधू, गोविंद नामदेव
लेखक व निर्देशक : अरशद सिद्दीकी
निर्माता : भूपेंदर सिंह संधू, अर्पित गर्ग
प्रस्तुतकर्ता : ब्रांडेक्स एंटरटेनमेंट और अर्श संधू प्रोडक्शन्स
रेटिंग : 3 स्टार

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version