Shiv Thakare: बीते कुछ दिनों से बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके शिव ठाकरे चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, शिव ठाकरे ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्रीगर्ल की फोटो शेयर की थी, जिसके बाद बातें होने लगी कि वो रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अब शिव ठाकरे ने इच्छा जताई है कि वो सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि शिव ने इस बारे में बात करते हुए क्या-क्या कहा है?
सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं शिव ठाकरे
दरअसल, हाल ही में टाइम्स नाउ से एक बातचीत में शिव ठाकरे ने इस बारे में खुलासा किया है। इस इंटरव्यू में शिव ने कई बातें की और बताया कि वो बॉलीवुड के भाईजान और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान संग काम करना चाहते हैं। शिव ने कहा कि वैसे तो लोगों को ये लगता है कि बिग बॉस में आने के बाद कंटेस्टेंट को आसानी से काम मिल जाता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और ये महज एक अफवाह है। साथ ही उन्होंने लोगों को इस पर भरोसा करने ना करने की भी सलाह दी है।
नेपोटिज्म पर क्या बोले शिव ठाकरे?
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे शिव ठाकरे ने नेपोटिज्म पर भी बात की। इस बारे में बात करते हुए शिव ने कहा कि ये तो रिवाज है ही, लेकिन अक्सर ऐसा भी होता है कि हम अपनी गलतियों को छिपाने के लिए इसको नेपोटिज्म का नाम दे देते हैं। शिव ने आगे कहा कि नेपोटिज्म गलत नहीं है क्योंकि जो आपका है वो आपको मिलेगा और जो उसका है उसे मिलेगा। इसमें कुछ गलत नहीं है और आप ये भी नहीं कह सकते कि ये इंडस्ट्री गलत है।
बिग बॉस 16 में नजर आ चुके हैं शिव
गौरतलब है कि शिव ठाके बिग बॉस 16 के अलावा भी कई जगह अपना जलवा दिखा चुके हैं। बिग बॉस 16 के अलावा शिव ने बिग बॉस मराठी, झलक दिखलाजा 11 और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया है और दर्शकों का ध्यान खींचा है। ना सिर्फ प्रोफेशनल बल्कि शिव पर्सनल लाइफ को लेकर भी शिव चर्चा में रहते हैं।
मिस्ट्रीगर्ल संग शेयर की थी फोटो
जहां एक तरफ शिव ने मिस्ट्रीगर्ल संग अपनी फोटो शेयर की है, तो लंबे समय से एक्टर का नाम डेजी शाह (Daisy Shah) के साथ भी जुड़ रहा था, लेकिन जैसे ही शिव ने मिस्ट्रीगर्ल के साथ अपनी फोटो शेयर की, तो इन रूमर्स अपने आप ही अफवाह साबित हो गई। अब देखने वाली बात होगी कि शिव कब अपनी लेडी लव का चेहरा दिखाएंगे?
यह भी पढ़ें- Bigg Boss में जाने के लिए Jaan Kumar Sanu ने लिया था ‘काले-जादू’ का सहारा? बकरी-मुर्गों की चढ़ाई थी बलि