TrendingMukhtar AnsariArvind Kejriwallok sabha election 2024bihar board resultIPL 2024UP Lok Sabha ElectionNews24Prime

---विज्ञापन---

Shakira Tax Fraud Case: करोड़ों की टैक्स चोरी मामले में हॉलीवुड पॉप सिंगर को हो सकती है जेल

मुंबई: मशहूर सिंगर शकीरा (Shakira) जिसे “हिप्स डोंट लाइ” और ”वाका वाका” जैसे गानों के लिए याद किया जाता है, उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। शकीरा से स्पेन में लगभग 1.45 करोड़ यूरो यानी करीब 117 करोड़ के टैक्स चोरी (Shakira Tax Fraud Case) के मामले में जुर्माना लगाया गया है। मामला यहीं […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Jul 30, 2022 15:07
Share :

मुंबई: मशहूर सिंगर शकीरा (Shakira) जिसे “हिप्स डोंट लाइ” और ”वाका वाका” जैसे गानों के लिए याद किया जाता है, उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। शकीरा से स्पेन में लगभग 1.45 करोड़ यूरो यानी करीब 117 करोड़ के टैक्स चोरी (Shakira Tax Fraud Case) के मामले में जुर्माना लगाया गया है।

मामला यहीं नहीं थमा, इसके साथ वहां के आयोजकों ने ये भी मांग की है कि दोषी पाए जाने पर कोलंबियाई पॉपस्टार को 8 साल और दो महीने की सज़ा भी दी जाए।

और पढ़िए – पति आनंद आहूजा के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने लिखा खास मैसेज

शकीरा, जिन्होंने 60 मिलियन से अधिक एल्बम बेचे हैं, उन्होंने बुधवार को अपने वकीलों के माध्यम से एक बयान में यह कहते हुए एक याचिका सौदे को खारिज कर दिया कि वह “अपनी बेगुनाही के बारे में पूरी तरह से निश्चित” थीं और उन्होंने मामले को अदालत में जाने देने का फैसला किया था, उन्हें “विश्वास” है कि वो बेगुनाही साबित होंगी।

अदालत के लिए एक औपचारिक रेफरल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, न ही परीक्षण की तारीख निर्धारित की गई है। ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक शकीरा के वकीलों का कहना है कि किसी भी मुकदमे की शुरुआत तक एक समझौता संभव है।

और पढ़िए –  Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का ‘हुस्न का लाडा’ पर दिखा कातिलाना मूव्स, देखिए Video
क्या है मामला –

अभियोजकों का कहना है कि शकीरा 2011 में स्पेन चली गईं जब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया लेकिन 2015 तक बहामास में आधिकारिक कर निवास बनाए रखा। दो बच्चों के माता-पिता बनी इस जोड़ी ने जून में अलग होने की घोषणा की। शकीरा 2013 से 2014 के बीच सिंगिंग कॉम्पिटिशन शो में थीं। वहीं उनके वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया, 2015 में ही पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया।

बता दें, शकीरा के कथित टैक्स चोरी का मामला सबसे पहली बार साल 2018 में सामने आया था। उनपर साल 2012 से 2014 के बीच की गई कमाई पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। अभी तक मुकदमे की कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।

 

 

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 30, 2022 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version