---विज्ञापन---

Heart Diseases: ये चार आदतें आपके दिल को बनाती हैं कमजोर, आज ही छोड़ें

नई दिल्ली: दिल के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना काल से कम उम्र के लोगों में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ी। 35 से 40 साल के कई लोग हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इस पर रिसर्च किए जा रहे हैं। कई रिसर्च में ये कहा गया है कि आज […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 25, 2022 11:30
Share :

नई दिल्ली: दिल के मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना काल से कम उम्र के लोगों में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ी। 35 से 40 साल के कई लोग हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। इस पर रिसर्च किए जा रहे हैं। कई रिसर्च में ये कहा गया है कि आज कल की लाइफस्टाइल दिल के बीमारियों के मुख्य कारण हैं। लाइफस्टाइल और कुछ आदतें दिल की हेल्थ के लिए जिम्मेदार हैं।

रिसर्च का दावा है कि हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है। आप अपने दिल की देखभाल शुरू करने के लिए कभी भी बहुत बूढ़े या बहुत छोटे नहीं होते हैं। इसलिए आप जितनी जल्दी दिल का ख्याल रखना शुरू कर देंगे, उतनी ही जल्दी आपका दिल स्वस्थ होना शुरू हो जाएगा।

अभी पढ़ें –  मानसिक स्वास्थ्य के लिए अद्भुत हैं ये पोषक तत्व, आपको रखेंगे ‘टेंशन फ्री’

नींद
नींद की समस्या आम हो गई है। भागती-दौड़ती जिंदगी में जितना काम करना जरूरी है, उतना ही आराम भी जरूरी है। जब आप कम सोते हैं या फिर रोजाना 2-3 घंटों की ही नींद लेते हैं, तो आपकी दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता जाता है।

अल्कोहल
अल्कोहल आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए तो खतरनाक है ही, साथ में आपका दिल भी इससे टॉक्सिक होता जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि अपने दिल का ख्याल रखने के लिए आप अल्कोहल से दूरी बना लें।

अभी पढ़ें – सुबह उठकर रोज करें ये आसन, महिला हो या पुरुष दोनों को मिलेंगे ये 9 जबरदस्त फायदेतंबाकू का सेवन

तंबाकू का सेवन किसी भी फॉर्म में खतरनाक है। बीड़ी, सिगरेट या फिर किसी भी अलग तरीके से तंबाकू खाने से आपका दिल कमजोर होता जाता है। ऐसे में आपको इस आदत को आज से ही छोड़ देना चाहिए।

तनाव
तनाव का शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है। स्ट्रेस लेने का असर आपके शरीर और दिमाग के साथ दिल पर भी सबसे ज्यादा पड़ता है। आपका दिल कमजोर होता चला जाता है। स्ट्रेस लेने से आपके दिल की सेहत बिगड़ने लग जाती है।

अभी पढ़ें – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 24, 2022 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें