TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Salman Khan ने बहन अर्पिता के घर की गणेश चतुर्थी की पूजा, आरती में झूमते दिखे भाईजान

मुंबई: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बी-टाउन में इस त्योहार की काफी धूम देखने को मिली। हर साल की तरह इस साल भी सलमान के परिवार ने भव्य अंदाज में बप्पा का स्वागत किया। अब सोशल मीडिया पर अर्पिता के घर के अंदर से कुछ तस्वीरें […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 1, 2022 11:54
Share :

मुंबई: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। बी-टाउन में इस त्योहार की काफी धूम देखने को मिली। हर साल की तरह इस साल भी सलमान के परिवार ने भव्य अंदाज में बप्पा का स्वागत किया। अब सोशल मीडिया पर अर्पिता के घर के अंदर से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ‘किसी के भाई और किसी की जान’ यानी सलमान खान भी नजर आ रहे हैं।

अभी पढ़ें सलमान खान संग Bigg Boss 16 होस्ट करेंगी शहनाज गिल? जानें

सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan Sharma) के मुंबई स्थित घर में गणेश चतुर्थी मनाते हुए आरती की। उन्होंने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर समारोह के अंदर की झलक देते हुए एक वीडियो साझा किया। इस मौके के लिए सलमान ने व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक शूज को चुना।

क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने सलमान को पूजा की थाली दी। इसके बाद वो आरती करते हुए एक बच्चे को इशारा करते हैं, जो पास में खड़ा होकर उन्हें देख रहा है। सलमान पूछते हैं कि क्या वो भी आरती करना चाहता है। हालांकि, बच्चे ने ना में सिर हिलाया और सलमान ने मुस्कुराते हुए आरती जारी रखी।

अभी पढ़ें Amitabh Bachchan ने काम पर की वापसी, नौ दिनों के आइसोलेशन के बाद हुए कोविड नेगेटिव

अभिनेता के बाद वीडियो में उनकी बहन अर्पिता बहनोई आयुष शर्मा और उनके बेटे आहिल शर्मा को एक साथ आरती करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान सलमान को आरती पर झूमते हुए और ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है। सलमान के अलावा वीडियो में एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी आरती करते नजर आए। वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “गणपति बप्पा मोरया! (हाथ जोड़कर इमोजी)।”

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 01, 2022 10:03 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version