TrendingCovishieldUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Salaam Venky Box Office Collection Day 6: सिनेमाघरों में बिखरी काजोल की सलाम वेंकी, जानें कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Salaam Venky Box Office Collection Day 6: काजोल देवगन (Kajol Devgan) की लेटेस्ट फिल्म ‘सलाम वेंकी’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसे क्रिटिक और दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही खूब वाह-वाही बटोरी है। चलिए अब इसके कलेक्शन पर एक नजर डालतें हैं। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Dec 15, 2022 16:45
Share :
Salaam Venky Box Office Collection Day 6

Salaam Venky Box Office Collection Day 6: काजोल देवगन (Kajol Devgan) की लेटेस्ट फिल्म ‘सलाम वेंकी’ 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसे क्रिटिक और दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही खूब वाह-वाही बटोरी है। चलिए अब इसके कलेक्शन पर एक नजर डालतें हैं।

Salaam Venky Box Office Collection Day 5

जहां बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म जल्दी टिक नहीं पा रही है। वहीं सलाम वेंकी ने अच्छी कमाई के साथ शुरुआत की है। इसके फस्ट डे यानी शुक्रबार के कलेक्शन पर एक नजर डालें तो फिल्म ने 60 लाख रुपए का बिजनेस किया है।

Drishyam 2: ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड तोड़ने के राह पर ‘दृश्यम 2’, वर्ल्डवाइड कमाए 300 करोड़ रुपये

वहीं अब इसने अपने पहले वीकेंट पर दूसरे दिन यानी शनिबार को 0.7 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को इसने 70 लाख की कमाई की है। वीकेंट होने के बावजूद किसी दर्शकों का प्यार नहीं मिला। चौथे दिन फिल्म ने 0.30 करोड़ का बिजनेस किया।

वहीं 5वें दिन इसने बड़ी मुश्किल से 0.15 करोड़ की कमाई की और 6वें दिन इसकी महज 0.25 की कमाई की है। अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 2.85 करोड़ रुपए हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से है मुकाबला

सिनेमाघरों में सलाम वेंकी का मुकाबला उनके पति अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’, ‘भेड़िया’ और कई अन्य फिल्मों से हो रही है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने और कैश रजिस्टर में धमाल मचाने के लिए, फिल्म को वीकेंड पर अच्छी कमाई करनी होगी।

फिल्म के बारे में

ये कहानी एक ऐसे मां की है, जिसका बेटा जिदंगी और मौत के बीच में जूझ रहा है। वो चाहती है कि उनका बेटा हमेशा उनके साथ रहे, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण वो ऐसा चाहकर भी नहीं कर सकती हैं। इसलिए वो हर हाल में अपने बेटे को वो हर खुशी देने का प्रयास करती हैं, जो उसे मिलनी चाहिए, जैसा हर मां करेंगी। फिल्म काफी ज्यादा इमोशलन है, जिसे देख लोग एक बार तो जरुर रोएंगे।

Storydek: सितारों की मौजूदगी में लॉन्च हुआ भारत का पहला पारिवारिक OTT प्लेटफॉर्म

 

इस फिल्म को श्रद्धा अग्रवाल और सूरज सिंह ने फाइनेंस किया है। मिथुन ने संगीत लिखा है। फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल और प्रकाश राज भी हैं। फिल्म में, आमिर खान एक उल्लेखनीय कैमियो करते नजर आएंगे।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें 

First published on: Dec 15, 2022 01:31 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version