TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Rohit Shetty के पिता की मौत का क्या था असली कारण? सेट पर एक हादसे ने तबाह कर दिया परिवार

Rohit Shetty Father Death: रोहित शेट्टी के पिता के सेट पर एक ऐसा हादसा हुआ था जिसके कारण वो खुद को संभाल नहीं पाए। सेट पर हुई मौत के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार मान लिया और उनका खुद का निधन हो गया।

Rohit Shetty Father Death
Rohit Shetty Father Death: रोहित शेट्टी के पिता Muddu Babu Shetty बॉलीवुड के एक बेहद ही बड़े स्टंट मैन और एक्शन कोरिओग्राफर थे। हालांकि, जब रोहित काफी छोटे थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। 44 साल की उम्र में साल 1982 में उनके पिता ने अपनी अंतिम सांस ली थी। लेकिन उनकी मौत की असली वजह क्या थी रोहित शेट्टी ने अब उसका खुलासा किया है। उनके सेट पर हुआ एक हादसा उनके निधन का कारण बना। सेट पर जान किसी और की गई और सदमा रोहित शेट्टी के पिता को लग गया।

इस फिल्म की शूटिंग में गई स्टंटमैन की जान

बता दें, साल 1980 में एक फिल्म आई थी Bombay 405 Miles, इस फिल्म के सेट पर एक ऐसी घटना हुई जिसे शेट्टी भुला नहीं पाए। इस सेट पर एक निधन हो गया था और उन्होंने खुद को उस मौत का जिम्मेदार मान लिया था। तो चलिए जानते हैं आखिर सेट पर किसकी मौत हुई थी और कैसे? अब रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने पिता की कहानी सुनाई है। उन्होंने रिवील करते हुए कहा, 'Bombay 405 Miles फिल्म की शूटिंग चल रही थी। गोडाउन के ऊपर से शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के डुप्लीकेट को जंप करना था और जैसे ही वो जंप करता तो पेट्रोल ब्लास्ट होना था।'

भीड़ में हो गई गड़बड़

उन्होंने आगे बताते हुए कहा, 'जहां शूट हो रहा था वहां 'गर्दी' (पब्लिक) बहुत थी। ये था कि कैमरा बोलेंगे तो वो बंदा भागेगा, फिर ब्लास्ट वाले को टैप करेंगे। तो लोग इतने थे कि कैमरा डिपार्टमेंट का जो बंदा था और जो स्टंट मैन था वो कब बदले पता ही नहीं चला। दोनों की पोजीशन बदल गई। मंसूर को भागने के लिए कहा, पापा को लगा कि वो कैमरा टैप करने वाले को बोल रहे हैं और ब्लास्टिंग वाला उधर आ गया। उन दोनों ने खुद को कब इंटरचेंज किया पापा को पता नहीं चला। पापा तो कैमरा ही ऑन करने को बोल रहे थे, लेकिन ब्लास्ट दब गया।' यह भी पढ़ें: 3 साल से मशहूर एक्ट्रेस को नहीं मिला काम, छलका दर्द; बोलीं- ‘मुझे अपनी रसोई भी चलानी है’

स्टंटमैन की मौत से पिता को लगा सदमा

रोहित ने आगे खुलासा करते हुए कहा, 'भागते-भागते पूरा गोडाउन उड़ा तो मंसूर को आग लग गई और उसकी मौत हो गई। शाम तक खबर फैल गई मां को पता चला कि मंसूर की मौत हो गई और उसके एक साल में पापा का भी निधन हो गया। उन्होंने इस हादसे को अपने ऊपर ले लिया था। पापा की इमेज वर्कर्स में काफी स्ट्रांग थी। पापा वर्कर्स के लिए बहुत एक्टिव थे। 100 की जरूरत होती तो 200 बुलाते थे, क्योंकि एक उम्र के बाद उन्हें काम नहीं मिलता। तो जब ये हादसा हुआ तो उन्होंने अपने दिल पर ले लिया। इसके बाद उन्होंने पीना भी शुरू कर दिया था, वो शराबी बन गए थे। इसकी वजह से फिल्में छूटना शुरू हो गईं और फिर एक साल में वो दुनिया छोड़कर चले गए।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.