Bheed Box Office Collection: ‘भीड़’ को देखने नहीं आई भीड़, पहले ही दिन धड़ाम!

Bheed Box Office Collection: अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन फिल्म बेहद कम कमाई की है...

Bheed Box Office Collection: अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भीड़’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्यार मिलते नहीं दिख रहा है। 24 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आई है। जिससे देखकर लगता है कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम हो रहे हैं। चलिए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Bheed Box Office Collection

आपको बता दें कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ‘भीड़’ में मुख्य भूमिका में हैं। उम्मीद जताई जा रही थी राजकुमार और भूमि की इस फिल्म को दर्शकों से खूब पसंद किया जाएगा और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगा। लेकिन इसके पहले दिन की कमाई सामने से ऐसा होते बिलकुल भी दिखाई नहीं दे रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले दिन महज 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। जो निर्देशक से लेकर कलाकार तक की चिंता बढा रही है। हालांकि, अभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई, ये ये कहना गलत होगा। आने वाले दिनों में पता चल पाएगा कि दर्शकों से इस फिल्म को कितना प्यार मिलता है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः मलाइका और अर्जुन ने एक-दूसरे पर लुटाया जमकर प्यार, हर तरफ छाया वीडियो

- विज्ञापन -

क्या है ‘Bheed’ की कहानी?

‘भीड़’ की कहानी को 2020 कोविड-19 लॉकडाउन पर आधारित है। यह उन कठिनाइयों पर जोर देता है जिनका सामना प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान करना पड़ा। अनुभव सिन्हा इस फिल्म को बनाने में अपनी जान फूंक दिया है। इससे पहले वह कई फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

बताते चलें कि, भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के अलावा ‘भीड़’ में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा और पंकज कपूर भी हैं। सभी कलाकार अपनी ओर इस फिल्म में 100 फीसदी देने की कोशिश की है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version