TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर और डांसर को जब बीच चौक पुलिस ने रोका, करवाया ऐसा काम जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Raghav Juyal: पॉपुलर डांसर और एक्टर राघव जुयाल से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सामने आए हैं। नशे की हालत में उन्होंने क्या-क्या किया है अब उन्होंने वो खुद ही रिवील कर दिया।

Raghav Juyal
Raghav Juyal: पॉपुलर डांसर और एक्टर राघव जुयाल को आज देश में बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने डांसिंग में अपना हटके स्टाइल दिखाने के बाद अब 'किल' फिल्म से भी सबका दिल जीत लिया है। एक्टिंग में भी राघव जुयाल काफी आगे निकलते जा रहे हैं। जबरदस्त डांस और एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी एक फन साइड के लिए भी जाने जाते हैं। राघव को लेकर कुछ ऐसी बाते हैं जो शायद उनके फैंस नहीं जानते होंगे। अब उन्होंने अपनी रियल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से सुनाए हैं।

राघव ने खोले मजेदार राज

राघव जुयाल ने 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) में पार्टिसिपेट कर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी और इसी शो से एक अच्छी फैन फॉलोइंग भी तैयार कर ली थी। इसी दौरान उनके साथ एक अजीब सी घटना हुई थी। सड़क पर नाकाबंदी थी और पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया और उन्हें पहचानने के बावजूद जाने नहीं दिया। उल्टा पुलिस वालों ने राघव से ऐसा काम करवाया कि वो आजतक इस किस्से को भूल नहीं पाए हैं।

पुलिस वाले ने राघव से बीच सड़क पर करवाया अजीब काम

राघव ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस वाले ने उन्हें देखा और पहचान लिया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास सारे पेपर्स हैं। लेकिन उस पुलिस वाले ने डिमांड करते हुए कहा कि नहीं एक स्लो मोशन तो करना पड़ेगा। राघव के पीछे भीड़ लगी हुई थी, नाकाबंदी हो रखी थी इसके बावजूद उन्होंने एक्टर को उतरवाकर बीच चौराहे पर स्लो मोशन करवाया था। बीच रोड पर सब लोग रुके हुए थे और राघव वहां चौराहे पर स्लो मोशन कर रहे थे। इतना ही नहीं वो पुलिस वाला राघव का वीडियो बना रहा था ताकि अपने बच्चों को दिखा सके। यह भी पढ़ें: Rohit Shetty का कभी टूटा हाथ, कभी आए टांके… चोट ऐसी कि जांघ से निकाल उंगली पर लगानी पड़ी खाल

पार्टी के बाद किया था कांड

इसके अलावा राघव ने पार्टी के बाद का एक किस्सा भी बताया है, जिसमें वो नशे में कुछ ऐसा कर गए कि कई दिन तक उन्हें पछताना पड़ा। राघव ने बताया, 'धर्मेश भाई के घर बहुत टाइम रहा हूं, वहां बहुत लड़के रहते थे। उनके घर का एक किस्सा है। प्लास्टिक की बॉटल्स होती थीं पानी की, एक बोतल में तेल भी था। एक दिन मैं रात में उठा, पार्टी करके सोए थे। रात में उठा और पानी समझकर गलती से तेल पी लिया। एक तो हैंगओवर ऊपर से पूरी बॉडी में तेल की तिरावट, बुरा हाल हो गया था। सभी ने मजाक उड़ाया कि नशे में ये क्या कर लिया।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.