Pakistan Gadar 2 Reaction: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के ‘ढाई किलो का हाथ’ से पाकिस्तान खौफ में आ गया है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सनी देओर और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) ‘गदर’ मचाने में लगी है। फिल्म ने 7 दिनों के अंदर 228 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब फिल्म अपने क्लब में 300 करोड़ शामिल करने के लिए तैयार है। इसी बीच हिंदुस्तान के पड़ोस से यानी पाकिस्तान से ‘तारा सिंह’ यानी सनी देओल के लिए चुनौती आई है। दरअसल, पाकिस्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो (Viral Video) में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर पाकिस्तान की आवाम से सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2′ के लिए रिएक्शन लेते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स सनी देओल को ऐसी चुनौती देता है, जिसको सुनने के बाद किसी को भी गुस्से के साथ-साथ हंसी भी आ जाएगी। यूट्यूबर शख्स से पूछता है कि ”फिल्म में सनी देओल तो हमे मार रहा है हमे क्या करना चाहिए?’
These Pakistani reviews of Gadar is the funniest thing you will watch today 🤣 pic.twitter.com/L8eZ6x7L73
— Jay (@jaynildave) August 16, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Gadar 2 Box Office Collection Day 7: 7वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे ‘तारा सिंह’, 300 करोड़ से बस इतनी दूरी
पाकिस्तान से आई Sunny Deol के लिए चुनौती
यूट्यूबर का सवाल सुनने के बाद वो शख्स कहता है कि ‘ये तो फिल्म में दिखाया जा रहा है। जरा यहां आए तो हम उसको बताएं। यहां का पाकिस्तानी बच्चा बच्चा कितना बहादुर है’। इसके बाद रिपोर्ट उस शख्स से पूछता है कि ‘उनका ढाई किलो का हाथ है?’ इस पर शख्स कहता है कि ‘ये तो झूठ बोल रहा है। ज़रा यहां आए तो यही हाथ बहुत भारी पड़ जाएगा। मेकअप करके सिक्स पैक बनाए है, खत्म कर दूंगा… भेजो एकबार’।
300 करोड़ के करीब पहुंची Gadar 2
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर हिंदुस्तानी यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अगर अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ की बात करें तो, इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा, सिमरत कौर और लव सिन्हा जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं। 7वें दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने 228 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कुछ ही दिनों में 300 करोड़ पहुंच जाएगी।