March OTT Release: मार्च का महीना आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें कुछ दिल छू लेने वाली कहानियां, ड्रामा और एक्शन-थ्रिलर से भरपूर कॉन्टेंट शामिल हैं। अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना पसंद है या फिर सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर कहानियां पसंद है तो फिर मार्च का कैलेंडर आपके लिए नया एक्सपीरियंस साबित हो सकता है। यहां देखें मार्च में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट…
With Love, Meghan
मिंडी कलिंग, रॉय चोई, एलिस वाटर्स और प्रिंस हैरी स्टारर वेब सीरीज ‘विद लव मेघन’ 4 मार्च को रिलीज हो रही है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Netflix हटाने जा रहा Fast & Furious की पूरी सीरीज, यहां चेक करें लास्ट डेट
Nadaaniyan
एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘नादानियां’ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Delicious
अगर आपको थ्रिलर फिल्में देखने का शौक है तो ‘डिलीशियस’ आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। इस फिल्म में वैलेरी पचनेर, फ़ाहरी यार्डिम, कार्ला डियाज़, नैला शुबर्थ, कैस्पर हॉफमैन और जूलियन डी सेंट-जीन नजर आएंगे। फिल्म को 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
Dupahiya
गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘दोपहिया’ 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी आपको जरूर गुदगुदाएगी।
The Waking of A Nation
ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 मार्च को ‘एक राष्ट्र का जागरण’ रिलीज हो रही है। इस सीरीज की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड होगी जिसमें एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों की झलक दिखाई जाएगी।
Rekhachithram
सोनी लिव पर सस्पेंस-क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘रेखाचित्रम’ 7 मार्च को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आसिफ अली और अनस्वरा राजन मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
Be Happy
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘खुश रहो’ भी मार्च में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में नोरा फतेही और इनायत वर्मा भी अहम किरदार में हैं।