Naagin Season 7: टीवी की नई ‘नागिन’ की तलाश जारी, क्या ‘बिग बॉस 16’ की इन फीमेल कंटेस्टेंट को मिलेगा रोल?

Naagin Season 7: एकता कपूर बहुत जल्द नागिन सीजन 7 को लेकर लौटने वाली हैं। शो के नए सीजन के लिए एकता ने नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी है।

Naagin Season 7: इन दिनों टीवी के पॉपलुर शो नागिन 6 (Naagin Season 6) को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है।

साथ ही यह शो इस महीने के आखिरी यानी फरवरी लास्ट तक ऑफ एयर होने वाला था। लेकिन अब शो को 2 महीने का एक्सटेंशन मिला है और अप्रैल में शो ऑफ- एयर हो जाएगा। इस बीच अब शो के नए सीजन को लेकर खबरें आ रही हैं कि बहुत जल्द शो का सातवां सीजन यानी ‘नागिन सीजन 7’ (Naagin Season 7) आने वाला है।

और पढ़िए –Dipika Shoaib Marriage Anniversary: शादी की 5वीं सालगिरह पर दीपिका ने पति को दिया खास सरप्राइज, शोएब ने शेयर किया वीडियो

- विज्ञापन -

‘नागिन सीजन 7’

बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर और टीवी क्वीन एकता कपूर बहुत जल्द ‘नागिन सीजन 7′(Naagin Season 7) को लेकर वापस लौटने वाली हैं। साथ ही शो के नए सीजन के लिए एकता ने नई हीरोइन की तलाश भी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि ‘नागिन 7’ की मेन लीड के लिए बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट के नाम पर अटकलें बनी हुई हैं।

कौन बनेगी टीवी की नई नागिन?

इस बार ‘बिग बॉस 16’ के घर से किसी फीमेल कंटेस्टेंट को टीवी की नई नागिन बनाया जा सकता है। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही सुम्बुल तौकीर खान या प्रियंका चाहर चौधरी के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन दोनों में से कौन टीवी की नई नागिन हो सकती हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई हैं।

और पढ़िए –Kiara Advani Mom Birthday: कियारा ने मां को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, लिखा स्पेशल कैप्शन

सुम्बुल तौकीर ने रखी अपनी बात

साथ ही सुम्बुल तौकीर ने भी शो में काम करने को लेकर अपनी बात रखी है। साथ ही कहा है कि नागिन का रोल निभाने के लिए वह काफी यंग हैं। सुम्बुल का कहना है कि, “मैं सच में नहीं जानती थी कि लोग इतना सोच रहे थे और विश्वास कर रहे थे कि नागिन मुझे ऑफर किया गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।” साथ ही सुम्बुल ने प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नागिन 7’ के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है। साथ ही सुम्बुल ने कहा कि, “वह (प्रियंका) इस रोल के लिए अच्छी होंगी।”

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version