TrendingUP T20 League 2024Uttarakhand Premier League 2024Duleep Trophy 2024:Haryana Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

रिलीज हुआ Akshay Kumar की Mission Raniganj का Trailer, दिखेगी 65 मजदूरों के रेस्क्यू की दर्दनाक कहानी

Akshay Kumar Mission Raniganj Trailer Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कुछ ही मिनटों पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर पर लाखों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें फैंस कमेंट्स कर ट्रेलर के […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 25, 2023 15:17
Share :
Akshay Kumar Mission Raniganj Trailer Out

Akshay Kumar Mission Raniganj Trailer Out: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कुछ ही मिनटों पहले रिलीज हुए इस ट्रेलर पर लाखों की संख्या में व्यूज के साथ-साथ कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिसमें फैंस कमेंट्स कर ट्रेलर के बाद अब फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार ‘OMG 2’ में नजर आए अक्षय ट्रेलर में फिर नए अंदजा और लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। 2:15 मिनट के इस ट्रेलर में रानीगंज में कोयला खदान में हुआ हादसा और रेस्क्यू की दर्दनाक कहानी को दिखाया गया है, जो आपके रौंगटे खड़े कर देगा। ट्रेलर के रिलीज से पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताआ आ कि ट्रेलर आज रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें: Alia-Ranbir के नक्शे कदम पर चले Raghav Chaddha! फेरों के दौरान क्यों छुए Parineeti Chopra के पैर?

क्या है Mission Raniganj की कहानी?

अक्षय कुमार की अपकमिंग ‘मिशन रानीगंज’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है। फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर दिवंगत जसवंत सिंह गिल की जिदंगी से प्रेरित है। साल 1989 में पश्चिम बंगाल में 104 फीट गहरी कोयले की खदान में एक हादसा हुआ था, जिसमें करीबन 65 मजदूर मौत के मुंह में फंस गए थे। इस घटना में जसवंत सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए उन फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला था और उनकी उनकी जान बचाई थी।

Mission Raniganj ये स्टार्स दिखाएंगे जलवा

टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) के निर्देशन और वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra), दिब्येंदु भट्टाचार्य (Dibyendu Bhattacharya), रवि किशन (Ravi Kishan), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma), वरुण बडोला (Varun Badola) और पवन मल्होत्रा (Pavan Malhotra) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले महीने 6 अक्टूब को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Sep 25, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version