Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्टर Vikas Sethi की कब होगी प्रेयर मीट? पत्नी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Vikas Sethi Prayer Meet
Vikas Sethi Prayer Meet: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi), ‘कहीं तो होगा’ (Kahiin To Hoga), और ‘कसौटी जिंदगी के’ (Kasautii Zindagii Kay) फेम एक्टर विकास सेठी के निधन के बाद अब एक जरूरी जानकारी सामने आ रही है। एक्टर ने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 8 सितंबर को एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली थी। नींद में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और वो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए। अब एक्टर के पीछे उनके घरवालों का बुरा हाल हो रहा है।
विकास सेठी की पत्नी ने साझा की जानकारी
वहीं, कुछ देर पहले विकास सेठी की पत्नी जान्हवी ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है। विकास का गाना गाते हुए एक पुराना वीडियो शेयर कर वो भावुक हो गईं। फैंस एक्टर की पत्नी को खुद को संभालने की सलाह दे रहे हैं। इसी बीच अब विकास सेठी की प्रेयर मीट को लेकर उनकी पत्नी ने अहम जानकारी दी है। जान्हवी ने अब एक और पोस्ट शेयर कर दिया है। उन्होंने अब पति की शोक सभा को लेकर सारी डिटेल्स इस पोस्ट में शेयर कर दी हैं।
कहां होगी एक्टर विकास सेठी की प्रार्थना सभा?
अब जान्हवी ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें विकास की तस्वीर नजर आ रही हैं नीचे लिखा है, 'हमारे प्रियजनों के लिए प्रार्थना सभा... Vikas. J. Sethi. (12-5-1976 to 8-9-2024) हमारे प्रिय, विकास सेठी, स्वर्गीय जे सी सेठी और श्रीमती सुरक्षा सेठी, श्री विशाल सेठी के भाई, श्रीमती जाह्नवी विकास सेठी के पति और कुद्रवीर और राजवीर विकास सेठी के दिवंगत पिता की आत्मा के लिए प्रार्थना सभा।' इस पोस्ट में जगह को लेकर भी जानकारी दी गई है। वेन्यू है- ' Four bungalows Gurudwara, JP Rd, opp. D. N metro station, Gharkul Society, Manish Nagar, Four bungalows, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400047।'
यह भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट से Vikas Sethi की मौत के 2 दिन बाद भी गम में डूबी पत्नी, वीडियो शेयर कर कही ये बात
किस दिन होगी विकास की प्रेयर मीट?
विकास के लिए ये शोक सभा 12 सितंबर साल 2024 में रखी जाएगी यानी गुरुवार को एक्टर की प्रेयर मीट होने वाली है। इसके लिए शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अब ये पोस्ट देखने के बाद एक्टर के करीबी और उनके सभी चाहने वाले इस प्रेयर मीट में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं। जान्हवी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे देखकर फैंस का भी बुरा हाल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.