TrendingRatan TataNavratri 2024IND vs BANHaryana Assembly Election Result 2024Jammu Kashmir Assembly Election Result 2024

---विज्ञापन---

The Traitors: Urfi Javed से Karan Kundrra तक, एक-एक कंटेस्टेंट का आया नाम, Bigg Boss 18 को देगा टक्कर

The Traitors Karan Johar Show: करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में एक से बढ़कर एक सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं। आखिर कौन-कौन दिखेगा, जानिए लिस्ट।

The Traitors Karan Johar Show
The Traitors Karan Johar Show: करण जौहर एक बार फिर से अपनी खासियत और स्टाइल के साथ ओटीटी पर लौटने को तैयार हैं और इस बार वो लेकर आए हैं एक नया रियलिटी शो - 'द ट्रेटर्स'। ये शो अमेरिकी गेम शो 'द ट्रेटर्स' का हिंदी वर्जन है और इसे भारतीय दर्शकों के लिए हिंदी में दिखाया जाएगा। इस शो की खास बात ये है कि इसमें भारत के कुछ बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होंगे, जो इसे और भी रोमांचक बना देंगे। आखिर कौन-कौन से टीवी सेलेब्स इस नए शो का हिस्सा बनेंगे और ये गेम शो आखिर किस तरह खेला जाएगा, चलिए आपको बताते हैं।

करण जौहर के 'द ट्रेटर्स' में कौन-कौन से स्टार्स?

करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' के लिए कई मशहूर हस्तियों का नाम सामने आया है, जिनमें बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री और यूट्यूब के जाने-माने चेहरे शामिल हैं। इस शो में करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, जैस्मिन भसीन, राज कुंद्रा, रैपर रफ्तार, कॉमेडियन हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद, साहिल सलाथिया, आशिष विद्यार्थी, सुधांशु पांडे, फैशन क्रिटिक सूफी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि इन सभी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।

शो की शूटिंग और रिलीज डेट पर अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर ने शो की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचकर पहला प्रोमो भी शूट कर लिया है। शूटिंग 14 दिनों तक चलेगी और शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन फिलहाल शो की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

'द ट्रेटर्स' में क्या है खास?

करण जौहर के इस शो की थीम 'अच्छाई बनाम बुराई' के इर्द-गिर्द घूमती है। प्रतियोगियों को दो समूहों में बांटा जाएगा - अच्छे लोग और माफिया। शो में एक दूसरे को एलिमिनेट करना होगा, जो धोखे में रखकर यानी चीट करके किया जाएगा। शो में भरपूर ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, जिससे दर्शकों का मनोरंजन निश्चित रूप से होगा। इस शो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें कॉम्पिटिशन सिर्फ खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्तर पर भी होगा। शो के अलग-अलग सेगमेंट्स में खिलाड़ियों को अपनी चालाकी और रणनीति का भरपूर इस्तेमाल करना होगा।

दर्शकों को 'द ट्रेटर्स' का बेसब्री से इंतजार

करण जौहर के इस नए शो को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, जिसका कारण है शो का नया फॉर्मेट और बिग बॉस जैसे शो के सेम फॉर्मेट को लगातार देखना। अब फैंस भी कुछ बदलाव चाहते हैं इसलिए शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनेलिटी देखने के लिए काफी बेताब हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये शो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को जबरदस्त टक्कर दे सकता है। इसे भी तभी ऑन एयर किया जाएगा जब सलमान का शो आएगा यानी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में। यह भी पढ़ें: The Buckingham Murders vs Sector 36: करीना कपूर या विक्रांत मैसी किसकी फिल्म ज्यादा दमदार? Netizens ने बताया


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.