Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर भिड़े दिलजीत और कंगना, कंगना बोली-‘अगला नंबर तुम्हारा’

दिलजीत दोसांझ ने पलटवार करते हुए कहा- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे'। ऐसा करते हुए इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई थी।

Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए। दरअसल, Kangana Ranaut ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा ‘पोल्स’ (पुलिस) जल्द ही उनके पीछे पड़ जाएगी जो खालिस्तानियों का सपोर्ट कर रहे हैं, याद रखना अगला नंबर तुम्हारा है, पोल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था।

और पढ़िए – Bobby Deol Workout Video: जिम में जमकर पसीना बहा रहे बॉबी देओल, वीडियो देख लोग बोले- “लॉर्ड बॉबी इज बैक”

दिलजीत दोसांझ ने किया पलटवार 

इस पर दिलजीत दोसांझ ने पलटवार करते हुए कहा- ‘मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे’। ऐसा करते हुए इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई थी। यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बता दें कंगना का मतलब अमृतपाल सिंह से था। अमृतपाल अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस ने लोगों से ‘शांति और सौहार्द’ बनाए रखने की अपील की है। अमृतसर में तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अजनाला आदि में अमृतपाल के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

और पढ़िए – Mrs Chatterjee vs Norway BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेकती नजर आ रही ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, छठे दिन की बस इतनी कमाई

साल 2020 में भी सोशल मीडिया पर आमने-सामने हुए थे

इससे पहले भी कंगना और दिलजीत के बीच साल 2020 में भी किसान विरोध को लेकर झगड़ा हुआ था। कंगना ने किसान के विरोध में एक बूढ़ी महिला की पहचान बिलकिस के रूप में की थी, जो शाहीन बाग विरोध का चेहरा थीं। दिलजीत ने इसे कंगना का ‘ड्रामा’ बताया था।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
- विज्ञापन -

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version