---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आज भी गरीब हूं…’, I-Popstar में छलके भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आंसू, कहा- ‘मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं है’

I-Popstar Promo: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह परिवार के बारे में बात करके इमोशनल नजर आ रहे हैं. इन दिनों उनका पत्नी ज्योति से विवाद भी गहराया हुआ है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 25, 2025 18:44
I-Popstar, I-Popstar Promo, Pawan Singh, Pawan Singh Emotional
पवन सिंह के छलके आंसू. (Photo- MX player/ Instagram)

I-Popstar Promo Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. जहां वह पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवादों और बिहार चुनाव 2025 को लेकर हेडलाइन्स में थे. ऐसे में अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इमोशनल नजर आ रहे हैं. उनके आंसू छलकते हुए देखा जा सकता है. वाइफ ज्योति सिंह के आरोपों के बीच अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह खुद को गरीब बताते हुए नजर आते हैं.

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को हाल ही में एमएक्स प्लेयर प्राइम वीडियो के शो राइज एंड फॉल में देखा गया था. फिर राजनीति के चलते उन्हें शो बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. ऐसे में अब वो इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए शो I-Popstar में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह बतौर गेस्ट हाल ही के एपिसोड में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने काफी कुछ मजाक मस्ती किया. गाने भी गाए. इसी बीच वह एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देखकर भावुक हो गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Satish Shah Last Post: ‘आप हमेशा…’, निधन के बाद सतीश शाह की आखिरी पोस्ट वायरल

क्या बोले थे पवन सिंह?

शो में पवन सिंह के आंसू छलक गए. वह कंटेस्टेंट से बात करते हुए कहते हैं, ‘जैसे तुम्हें लग रहा है कि आज दादा जी होते तो उन्हें देखकर कितना अच्छा लगता, इस बात पर मुझे मेरे घर की याद आ गई.’ एक्टर ने आगे भावुक होकर कहा, ‘मैं बहुत गरीब फैमिली से था, आज भी गरीब हूं, मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं हैं, लेकिन मेरे पास फैंस और उनका खूब प्यार है, मेरे घर में आज भी यह डिस्कस करते हैं कि मैं जहां हूं फैन की वजह से हूं, मेरे बाबा देखते तो उन्हें बहुत अच्छा लगता.’ पवन सिंह शो में बेहद ही इमोशनल हो जाते हैं. वह अपने पिता और बाबा को याद करते हैं.

---विज्ञापन---

पवन सिंह का वीडियो

यह भी पढ़ें: सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

वाइफ ज्योति सिंह से चल रहा विवाद, लगा चुकीं गंभीर आरोप

आपको बता दें कि पवन सिंह पिछले काफी समय से विवादों में हैं. पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. ज्योति ने अपने इंटरव्यूज में भोजपुरी सुपरस्टार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने उन पर अबॉर्शन लेकर प्रताड़ित करने तक के आरोप लगाए हैं. वहीं, एक्टर ने उन पर विधायिकी का चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था. अब पवन बीजेपी के सिर्फ स्टार प्रचारक हैं और ज्योति निर्दलीय ही चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: ‘दो दिन पहले ही बात की थी…’, सतीश शाह के निधन पर जॉनी लीवर ने जताया दुख

First published on: Oct 25, 2025 06:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.