Godhra: Accident Or Conspiracy Teaser: एक्सीडेंट या साजिश! 21 साल बाद गोधरा कांड के राज से उठेगा पर्दा, टीजर रिलीज

Godhra: Accident Or Conspiracy Teaser: साल 2002 में हुए गोधरा कांड के 21 साल बाद इस पर फिल्म बनाई जा रही है।

Godhra: Accident Or Conspiracy Movie Teaser: साल 2002 में गुजरात में 27 फरवरी को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी।

इसमें करीब 59 लोगों की जान चली गई थी। अब इस हादसे पर एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है, जो बेहद शानादर है।

तरण आदर्श ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस फिल्म के टीजर को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया है। साथ ही फिल्म के टीजर में दावा किया गया है कि- ये सच्ची घटनाओं पर आधारित है।

- विज्ञापन -
Godhra: Accident Or Conspiracy Teaser

ऐसा है टीजर

वहीं, टीजर की बात करें तो फिल्म के टीजर के शुरू में ट्रेन दिखाई देती है और फिर इसमें आग लगते हुए दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म के टीजर में एक फाइल भी नजर आ रही है, जिसमें नानावटी मेगता कमीशन लिखा है। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

21 साल बाद इस हादसे पर बन रही फिल्म

बता दें कि इस फिल्म का नाम गोधरा: एक्सिडेंट अर कॉन्स्पिरेसी है और साल 2002 में हुए इस हादसे के 21 साल बाद इस पर ये फिल्म बनाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही गोधरा स्टेशन से खुली और कुछ देर में ही गाड़ी की चेन खींची गई और ट्रेन रुक गई। इसके बाद ट्रेन पर पथराव किया गया और फिर एक डिब्बे में आग लगाई गई। इस घटना के बाद दंगे शुरू हो गए थे और कई सौ लोगों की मौत हुई थी। मामले में 31 लोगों को उम्रकैद की सजा भी हुई थी।

करीब पांच साल तक हुई रीसर्च

वहीं, इस फिल्म का निर्देशन एमके शिवाक्ष कर रहे हैं और बीजे पुरोहित और राम कुमार पाल फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। हालांकि अभी इस फिल्म की कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही मेकर्स का दावा है कि इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की गई है। साथ ही इस पर करीब पांच साल तक रीसर्च भी हुई है और रीसर्च के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो हैरान करने वाले है। इन्हें भी इस फिल्म में शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version