Entertainment News LIVE Update in Hindi: एक्टर सिद्धार्थ और जिमी शेरगिल की फिल्म ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसे शेयर कर रिलीज ऐलान किया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वह 60 साल के हो गए हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1965 में हुआ था. उनके जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने उन्हें जन्मदिन विश किया है. उन्होंने किंग खान का एक वीडियो शेयर किया है. इसे साझा करने के साथ ही प्रोड्यूसर ने उनके पहली मुलाकात को याद किया है. करण उनसे फिल्म ‘करण अर्जुन’ के सेट पर पहली बार मिले थे.
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म और मीना कुमार की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह लीड रोल में दिखाई देंगी. मीना कुमार को बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. ऐसे में उनकी बायोपिक में अनकहे पहलुओं को दिखाया जाएगा. उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा को इस फिल्म के लिए फाइनल किए जाने से कई महीने तक मेकर्स उनके साथ बातचीत कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस के मां बनने के बाद उनका ये पहला प्रोजेक्ट होगा. फैंस कियारा को ट्रेजेडी क्वीन के रोल में देखने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं.
इसके साथ ही एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को इस फिल्म ने 7 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, मूवी ने पहले दिन 9.65 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद अब फिल्म का दोनों दिनों का कलेक्शन 17.80 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, इसके साथ ही रिलीज हुई परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ कमाई के मामले में फिसड्डी बनती जा रही है. इसने दो दिनों में 2.70 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन 0.9 लाख और दूसरे दिन 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया है.