---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Hina Khan को आया ‘इंडिया के सुपरमैन’ का वीडियो कॉल, एक्ट्रेस ने पेश किया सबूत

Hina Khan: हिना खान को इंडिया के ओरिजिनल सुपरमैन के वीडियो कॉल कर अप्रिशिएट किया है। इस वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 27, 2025 19:13
Hina Khan
Hina Khan File Photo

Hina Khan: पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने कैंसर के चलते लाइमलाइट में हैं। फैंस और टीवी सेलेब्स के साथ-साथ हिना खान को इस जर्नी में बॉलीवुड सेलेब्स का भी सपोर्ट मिला है। एक वक्त पर जो हिना टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच होने वाले फर्क से परेशान थीं अब वो बॉलीवुड से मिल रहे प्यार और अटेंशन को एन्जॉय कर रही हैं। महिमा चौधरी, दिया मिर्जा, ताहिरा कश्यप से लेकर सामंथा रुथ प्रभु तक तमाम सेलेब्स ने हिना को सपोर्ट किया है।

हिना ने किसी कहा इंडिया के सुपरमैन?

अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही कंट्रोवर्सी के बीच अब हिना खान को इंडिया के सुपरमैन का सपोर्ट मिला है। इस बात का सबूत भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हिना ने अब अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है और अपना फैन मोमेंट लोगों के साथ शेयर किया है।

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र से वीडियो कॉल पर बात कर खुश दिखीं हिना खान

इस पोस्ट में हिना खान के वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है, जो उन्होंने धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ किया था। इसमें धर्मेंद्र जहां बेहद खश दिख रहे हैं, वहीं हिना के चेहरे पर ग्रेटिट्यूड की भावना नजर आ रही है। धर्मेंद्र से बात करते हुए हिना के चेहरे पर चमक है। अब एक्ट्रेस ने एक बेहद पॉजिटिव पोस्ट शेयर किया है। हिना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब इंडिया के OG सुपरमैन आपकी ताकत और जर्नी की सराहना करते हैं और आपको अपना हार्दिक आशीर्वाद देते हैं..।’

Hina Khan

Hina Khan

यह भी पढ़ें: 23 की उम्र में शादी, 32 में मोटापे की वजह से तलाक; Bhabiji Ghar Par Hain! एक्ट्रेस ने झेलीं कई परेशानियां

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र पर हिना ने लुटाया प्यार

हिना ने आगे लिखा, ‘मुझे वीडियो कॉल करने के लिए थैंक यू धरम अंकल.. मैं जल्द ही आपसे मिलने आ रही हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’ इस पोस्ट को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है जैसे हिना के धर्मेंद्र के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। आपको बता दें, हिना को कैंसर जर्नी में बॉलीवुड सेलेब्स ने सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इससे उन्हें काफी हिम्मत मिली है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2025 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें