Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र खराब तबीयत के चलते 3 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. वहीं आज एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने जुहू वाले घर में आ गए हैं. एक्टर का ट्रीटमेंट अब घर पर ही होगा. धर्मेंद्र अस्पताल से जिस घर में शिफ्ट हुए हैं उसी घर में उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और सनी-बॉबी भी रहते हैं. वहीं इसी घर में एक्टर का इलाज भी किया जाएगा. अब खबर है कि धर्मेंद्र का हालचाल जानने के लिए उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी जुहू वाले घर में जाती नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो 45 साल बाद हेमा मालिनी और प्रकाश कौर का आमना-सामना होगा.
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रकाश कौर से वो मिलती नहीं हैं. हालांकि दोनों को एक-दूसरे से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दोनों अलग-अलग रहती हैं. वहीं अब धर्मेंद्र के लिए दोनों का आमना-सामना होता नजर आ सकता है. बता दें धर्मेंद्र को सांस लेने में आई दिक्कत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट दिया गया था. वहीं बीते दिन एक्टर के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. इसके बाद हेमा मालिनी ने एक्स पर ट्वीट कर अफवाह फैलाने वालों की क्लास भी लगाई थी.









