TrendingElection Result 2023Rajasthan Assembly Election 2023Madhya Pradesh Assembly Election 2023Chhattisgarh Assembly Election 2023

---विज्ञापन---

Dev Anand के लिए ताउम्र कुंवारी रही ये हसीना, एक्ट्रेस ने कभी किसी से नहीं जोड़ा कोई रिश्ता

Dev Anand 100th Birth Anniversary: सिनेमाजगत में ‘देव आनंद साहब’ एक ऐसा नाम है, जो दशको तक याद किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले देव आनंद साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हों, लेकिन हर किसी के दिल में अब भी जिंदा है। आज ये करीब 100 साल पहले […]

Edited By : Nancy Tomar | Sep 26, 2023 06:00
Share :
Dev Anand 100th Birth Anniversary

Dev Anand 100th Birth Anniversary: सिनेमाजगत में ‘देव आनंद साहब’ एक ऐसा नाम है, जो दशको तक याद किया जाएगा। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले देव आनंद साहब भले ही आज हमारे बीच नहीं हों, लेकिन हर किसी के दिल में अब भी जिंदा है। आज ये करीब 100 साल पहले यानी 26 सितंबर 1923 को देव साहब का जन्म हुआ था।

आज से करीब 12 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके देव आनंद साहब सिनेमा को हिस्सा है, जिन्हें मीडिया ने भी एवरग्रीन स्टार कहा। आज देव साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। आज इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास किस्से बताने जा रहे हैं, चलिए जान लेते हैं…

यह भी पढ़ें- Swara Bhaskar के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- एक प्रार्थना सुनी गई

इस हसीना से हुआ प्यार

आज धर्मदेव आनंद उर्फ देव आनंद साहब की 100वीं पुण्यतिथि है। शुरू से ही अपने अभिनय के हर किसी का दिल जीतने वाले देव साहब को फिल्म ‘विद्या’ की शूटिंग के दौरान सुरैया से प्यार हो गया। एक बार जब फिल्म के गाने ‘किनारे किनारे चले जाएंगे’ की शूटिंग की जा रही थी तो उस समय दोनों कलाकार नाव में सवार थे और उस टाइम नाव डूब जाती है। इसके बाद किसी फिल्मी सीन की तरह देव साहब हीरो की तरह सुरैयाकी जान बचा लेते हैं।

भारतीय सिनेमा में देव साहब का अहम योगदान

उस समय ही वो फैसला कर लेते हैं कि अब वो सुरैया से ही शादी करेंगे और फिर फिल्म के सेट पर ही देव साहब सुरैया को प्रपोज कर देते हैं। हालांकि सुरैया की नानी उनकी शादी के खिलाफ थी और फिर दोनों की राहें अलग हो गई। इसके बाद सुरैया ने कभी किसी से कोई रिश्ता नहीं जोड़ा। देव साहब की बात करें तो उन्होंने भारतीय सिनेमा में अहम योगदान दिया है। चार बार फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके देव साहब आज भी हर सिनेप्रेमी के दिल में जिंदा है।

First published on: Sep 26, 2023 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

---विज्ञापन---

संबंधित खबरें
Exit mobile version