राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

राखी का आरोप है कि आदिल घर आकर मुझे धमकी दे रहा है। उसने घर पर आकर मुझे मारा है। मैं डर गई हूं। उसने कहा कि मैंने उसे बदनाम किया है।

Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। दरअसल, राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने आदिल पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। सुनवाई , जहां जज ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

राखी सावंत ने लगाया मारपीट का आरोप 

अभिनेत्री का यह दावा है कि आदिल ने घर पर आकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया। वहीं, मीडिया को दिए बयान में राखी सावंत ने कहा, ‘एक दिन सुबह वह मुझे घर में मारने आया। मैंने तुरंत पुलिस को बुला लिया।

और पढ़िए – Sidharth-Kiara Wedding: दिल्ली में 9 और मुंबई में इस दिन होगा रिसेप्शन, शादी में ये था बहुत खास

और पढ़िए – Sidharth-Kiara Wedding: करण जौहर ने सिद्धार्थ-कियारा को दी बधाई, लिखा- मैजिकल लव स्टोरी

दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है

राखी का आरोप है कि आदिल घर आकर मुझे धमकी दे रहा है। उसने घर पर आकर मुझे मारा है। मैं डर गई हूं। उसने कहा कि मैंने उसे बदनाम किया है।’ राखी सावंत ने कहा कि आदिल अब उससे अलग हो गया है और अब वह अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
Exit mobile version