TrendingUP Lok Sabha Electionlok sabha election 2024IPL 2024News24PrimeBihar Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

Mia Khalifa से Sunny deol तक, विदेशी धरती पर कदम नहीं रख सकते ये चार सितारे

Celebs Banned In Different Country: हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारे ऐसे हैं, जिनको किसी न किसी वजह से विदेशों में बैन किया जा चुका है। तो चलिए आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 4, 2023 16:33
Share :
image credit: social media

Celebs Banned In Different Country: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में और डायलॉग्स खूब चर्चा में बने रहते हैं। इनके फैन फॉलोइंग भी जबर्दस्त हैं। वह उनकी फिल्मों या फिर गानों के लिए बेचैन रहते हैं। हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक कई सितारे ऐसे हैं, जिनको किसी न किसी वजह से विदेशों में बैन किया जा चुका है। तो चलिए आपको इन सितारों के बारे में बताते हैं।

जस्टिन बीबर
पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले जस्टिन बीबर अर्जेंटीना नहीं जा सकते हैं। जस्टिन बीबर को वहां बैन का सामना इसलिए करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने एक कॉन्सर्ट में अर्जेंटीना के झंडे का अपमान किया था।

मिया खलीफा
पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर चुकीं बोल्ड एक्ट्रेस मिया खलीफा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मिया खलीफा को उन्ही के देश लेबनान में बैन कर दिया गया है। एक वीडियो में हिजाब पहनने की वजह से मिया को धमकियां भी मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मजा क्यों खराब कर रहे हो?’ Salman Khan की TIGER 3 में ऋतिक रोशन के कैमियो पर भड़के फैंस!

सेलेना गोमेज
सेलेना गोमेज चीन और रूस नहीं जा सकती हैं। चीन में उनको दलाई लामा के साथ आपत्तिजनक तस्वीर खिंचवाने और रूस में एलजीबीटीक्यू को सपोर्ट करने की वजह से बैन कर दिया गया है।

सनी देओल
इस साल गदर 2 जैसी जबर्दस्त हिट फिल्म देने वाले सनी देओल को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। वह पाकिस्तान में कदम भी नहीं रख सकते हैं। इसकी वजह गदर में बोले गए उनके डायलॉग्स हैं।

First published on: Nov 04, 2023 04:33 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version