Shahrukh Khan eye treatement: अभिनेता शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार उनकी आंख में कुछ दिक्कत आई है, जिसका इलाज करवाने वह पहले मुंबई के एक अस्पताल में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां उनका ट्रीटमेंट पूरा नहीं हो सका है, जिसके बाद इलाज के लिए वह अमेरिका गए जहां इलाज करवाकर वापस लौट आए हैं।
.@iamsrk undergoes an eye-surgery in the States: Here’s what we know ! – zoOm exclusive! #ShahRukhKhan https://t.co/uI3q21dsrI
— Samina Shaikh 🇮🇳 (@saminaUFshaikh) July 29, 2024
मुंबई में हुई है आंख की सर्जरी
हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि उनकी आंख में क्या दिक्कत हुई है? वो किस चीज का इलाज कराने अमेरिका गए थे। बताया जा रहा है कि मुंबई में उनकी आंख की कोई सर्जरी हुई है। इसके बाद आगे का इलाज करवाने के लिए वह अमेरिका गए थे।
मई में हुए थे अस्पताल में भर्ती
बता दें इससे पहले बीते मई में आईपीएल के एक मैच के दौरान शाहरुख खान बीमार हुए थे। दरअसल, उन्हें अधिक गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक आया था। उस समय उन्हें गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। अब उनकी आंख में कुछ दिक्कत होने की बात सामने आ रही है, जिसका इलाज करवाने वे अमेरिका होकर आए हैं।
यह भी पढ़ें: क्यों फिनाले वीक में शो छोड़ना चाहते हैं 2 टॉप कंटेस्टेंट्स? 4 कारण रिवील